Shreyas Iyer: भारत के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अपनी बेहतरीन कप्तानी और बैटिंग की वजह से अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में कमबैक किया है. बीसीसीआई ने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुना है. बता दें कि अय्यर 2 महीने तक स्पलीन इंजरी के कारण क्रिकेट मैदान से बाहर चल रहे थे. अब एक बार फिर से वह टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए तैयार हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iye) के पालतू कुत्ते के काटने से बाल-बाल बचे हैं.
Shreyas Iyer पर कुत्ते ने किया हमला
Dog tried to snatch Shreyas Iyer at the airport – he got surprised 😅
Sarpanch saab just returned fit — PLEASE protect him at all costs🙏😎 pic.twitter.com/TxtBRw9OlC
— Jara (@JARA_Memer) January 9, 2026
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iye) चोट से उबरकर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरने वाले हैं. लेकिन उस से पहले ही उनके साथ एक अनहोनी होने से टल गई. दरअसल, श्रेयस अय्यर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह हवाई अड्डे से निकलकर बाहर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, पहले से ही एक महिला ऑटोग्राफ लेने के लिए खड़ी थी. उसके हाथ में ही सफेद कलर का पामेरियन पालतू कुत्ता था. महिला को ऑटोग्राफ देने के बाद अय्यर कुत्ते को पुचकारने लगते हैं, लेकिन डॉगी उन्हें काटने के लिए लपक पड़ता है.
अय्यर ने भी तुंरत अपना हाथ हटा लिया और वहां से मुस्कुराते हुए निकल लिए. अब अय्यर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. भारतीय फैंस स्टार खिलाड़ी को लेकर चिंतित है, और कुत्ते के काटने से बचने पर भगवान का शुक्र अदा कर रहे हैं.
साल 2025 में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iye) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपना पहला मैच हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेला था. अय्यर नेहिमाचल प्रदेश के खिलाफ 154.72 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंद में 82 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के भी जड़े.
वहीं, 31 साल के श्रेयस अय्यर (Shreyas Iye) ने टीम इंडिया के लिए 2017 में ही वनडे और टी20 में डेब्यू कर लिया था. उन्होंने भारत के लिए 73 वनडे मुकाबलों में 2917 रन बनाए. टी20 के 51 मुकाबलों में 1104 रन जोड़े. जबकि टेस्ट में अय्यर ने सिर्फ 14 मुकाबलों में 811 रन बनाए हैं. इन पारियों को दौरान श्रेयस अय्यर ने टेस्ट में 1 शतक और 5 अर्धशतक, वनडे में 5 शतक और 23 फिफ्टी जबकि टी20 में 8 अर्धशतक अपने नाम दर्ज किए हैं.
