Shreyas Iyer Wrote An Emotional Post On Social Media After Losing In The World Cup 2023 Final

Shreyas Iyer: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने शुरू से लेकर सेमीफाइनल तक बिना एक भी मैच गवाएं फाइनल में धमाकेदार एंट्री की। मगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले में उन्हें 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

भारत की इस हार से करोड़ों फैंस का दिल टुटा गया। साथ ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत कई खिलाड़ियों को मैच के बाद नम आंखों के साथ देखा गया, जिसे देखकर फैंस का दुख दोगुना हो गया। इसी बिच टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर अपने वर्ल्ड कप के अनुभव के बारे में बताया है और फैंस का शुक्रिया अदा किया है।

‘हमारा दिल टूट गया है’ – Shreyas Iyer

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार से सभी भारतीय फैंस और खिलाड़ी काफी दुखी हैं। इसी बीच श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं और प्रशंसकों का उनके समर्थन के लिए आभार जताया है। उन्होंने लिखा,

“हमारा दिल टूट गया है। दर्द अभी भी खत्म नहीं हुआ है और शायद कुछ समय जाएगा भी नहीं। मेरा पहला विश्व कप एक ऐसा अनुभव था, जिसने मुझे बहुत कुछ सिखाया और मेरे रास्ते में आने वाली हर चीज़ के लिए मुझे आभारी बनाया। मैं बीसीसीआई, टीम प्रबंधन, सहयोगी स्टाफ, मेरी टीम के साथी और आप प्रशंसक, जिन्होंने शुरू से अंत तक हमारा समर्थन किया, सभी का शुक्रिया अदा करता हूं। साथ ही अद्भुत अभियान के लिए पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को बधाई।”

फाइनल मुकाबले में नहीं चला Shreyas Iyer का बल्ला

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। मगर खिताबी मुकाबले में वे बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। शुभमन गिल और रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे श्रेयस अय्यर से टीम को बड़ी पारी की दरकार थी, लेकिन वो 3 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

हालांकि, श्रेयस के लिए बतौर बल्लेबाज यह टूर्नामेंट काफी अच्छा गुजरा। उन्होंने 11 मुकाबलों में 66.25 की बेहतरीन औसत और 113.24 के स्ट्राइक रेट से 530 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारियां निकली। वे टूर्नामेंट में भारत के लिए विराट और रोहित के बाद तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

यह भी पढ़ें: VIDEO: पैट कमिंस के माया जाल को नहीं समझ पाए विराट कोहली, सिक्स लगाने की कोशिश में हुए आउट, तो अनुष्का के उड़े होश