Shubman Gill: टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज शुभमान गिल (Shubman Gill) के लिए यह साल काफी अच्छा रहा है. इस साल उनके बल्ले से खूब रन निकले हैं. उनके और सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) को लेकर अक्सर चर्चाएं होती रहती हैं. दोनों की डेटिंग की खबरें आए दिन मीडिया में आती रहती हैं. लेकिन इस बार उनकी शादी को लेकर खबरों का बाजार गर्म है. दरअसल, एक खिलाड़ी ने दोनों की शादी को लेकर बड़ा बयान दिया है. हालाकिं, इसमें कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।
इस खिलाड़ी ने किया खुलासा
शुबमन गिल (Shubman Gill) और सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) को कई बार एक साथ देखा गया है। दोनों की लव लाइफ को लेकर खूब चर्चा हो रही है. लेकिन अभी तक इन दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा है. लेकिन यूएई के खिलाड़ी चिराग सूरी ने उनके रिश्ते पर मुहर लगा दी है और उनकी शादी को लेकर बड़ा बयान दिया है. चिराग का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, एक इंटरव्यू में चिरगा से पूछा गया कि वह अगला क्रिकेटर कौन होगा जो शादी के बंधन में बंध सकते हैं। इस पर उन्होंने कहा,
“शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर. सारा तेंदुलकर, शुभमन गिल की गर्लफ्रेंड हैं. दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं.”
अबतक नहीं हुई है कोई आधिकारिक पुष्टि
आपको बता दें कि शुभमान गिल (Shubman Gill) और सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) एक दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं करते हैं. अभी तक दोनों तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. हालांकि, कई मौकों पर सारा मैच देखने पहुंची है. वर्ल्ड कप के दौरान वानखेड़े में सारा अपने पिता सचिन तेंदुलकर के साथ मैदान पर मौजूद थी. दोनों को कई बार एक साथ भी स्पॉट किया गया है. हालाकिं दोनों ये बात मानने को तैयार नहीं है की वो एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां
यह भी पढ़ें: VIDEO: ‘तेज गेंदबाजों में वह आत्मविश्वास ..’ वसीम अकरम ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ, बताया सफलता का राज