&Quot;मुश्किल समय में Ms Dhoni भाई ने दिया था साथ&Quot; Shubman Gill के किया बड़ा खुलासा, बताई अपने बीते दिनों की दर्दभरी कहानी
"मुश्किल समय में MS Dhoni भाई ने दिया था साथ" Shubman Gill के किया बड़ा खुलासा, बताई अपने बीते दिनों की दर्दभरी कहानी

“मुश्किल समय में MS Dhoni भाई ने दिया था साथ” Shubman Gill के किया बड़ा खुलासा, बताई अपने बीते दिनों की दर्दभरी कहानी ∼

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन आज भी उस से जुड़े ढेरों किस्से लोगों के बीच मशहूर है। बता दें कि धोनी असल जिंदगी में काफी साधारण है और वह रहते भी बहुत सादगी के साथ ही हैं। वह हमेशा ही युवा खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे रहते है।

भारतीय बल्लेबाज शुभमन (Shubman Gill) गिल ने भी हाल ही में धोनी से जुड़े एक किस्से को शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि कैसे डेब्यू मैच पर फेल होने के बाद भी धोनी ने उन्हें उनका समर्थन किया और उनके पास आकर किस तरह की बात की थी।

Shubman Gill ने धोनी के साथ सुनाया किस्सा

दरअसल एक पंजाबी शो में शिरकत करने पहुंचे शुभमन गिल (Shubman Gill) ने धोनी (MS Dhoni) के बारे में बात करते हुए बताया कि,

“डेब्यू मैच में केवल नौ रन बनाने के बाद मैं दुखी था और बाहर बैठा था। इसके बाद माही भाई मेरे पास आए और उस समय मेरी उम्र 18 या 19 साल की थी। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हारा डेब्यू कम से कम मुझसे तो अच्छा था। उन्होंने मेरे साथ हंसी-मजाक करना शुरू कर दिया। उनका यह स्वभाव मुझे काफी पसंद आया था।”

भारतीय टीम के नए सितारे बनकर उभरे गिल

&Quot;मुश्किल समय में Ms Dhoni भाई ने दिया था साथ&Quot; Shubman Gill के किया बड़ा खुलासा, बताई अपने बीते दिनों की दर्दभरी कहानी
“मुश्किल समय में Ms Dhoni भाई ने दिया था साथ” Shubman Gill के किया बड़ा खुलासा, बताई अपने बीते दिनों की दर्दभरी कहानी

दरअसल 23 साल के गिल (Shubman Gill) ने जनवरी 2019 में न्यूजीलैंड से इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वनडे मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट ने नौं रन से गिल को चलता किया था। बता दें कि गिल ने अब तक क भारत के लिए 12 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 58 की औसत के साथ 579 रन बनाए। साथ ही उन्होंने वनडे में एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े। इसके अलावा गिल ने 11 टेस्ट मैचों में 30.47 की औसत से 579 रन अपने नाम किए और टेस्ट में उन्होंने चार अर्धशतक लगाए।

बहरहाल, गिल को न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया हैं। तीन मैचों की इस टी20 सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम स्कॉड में शामिल किया गया है। इसी के साथ वह अब जल्द ही टी20 में डेब्यू  करने वाले हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और अब दूसरा मुकाबला रविवार यानि की 20 नंवबर को खेला जाना है।

 

यह भी पढ़िये :

India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच के लिए रवाना हुए भारतीय खिलाड़ी, एयरपोर्ट पर कुछ इस अंदाज में की मस्ती|

“और भाई वर्ल्ड चैंपियंस निकल गई हवा”, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को बैक टू बैक 2 मैचों में दी पटखनी, तो भारतीय फैंस ने अंग्रेजों के लिए मजे|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...