Team India: भारतीय टीम (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को हाल ही में इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। गिल की कप्तानी में भारतीय टीम से शानदार प्रदर्शन कर 2-2 की बराबरी पर सीरीज खत्म की थी। अब खबरें आ रही है कि गिल की टेस्ट टीम से छुट्टी हो सकती हैं। और उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी जा सकती है।
Shubman Gill की टेस्ट टीम से होगी छुट्टी!

शुभमन गिल इस समय भारतीय टेस्ट टीम (Team India) के अहम स्तंभ हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में शानदार प्रदर्शन करते हुए डबल सेंचुरी और उसके बाद शतक जड़ा था। इस पारी ने साबित कर दिया कि गिल सिर्फ लिमिटेड ओवर फॉर्मेट तक सीमित नहीं हैं, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी भारत के लिए लंबे समय तक बड़ा योगदान दे सकते हैं। उनके इस प्रदर्शन से यह साफ है कि टीम मैनेजमेंट फिलहाल उन्हें बाहर करने का कोई विचार नहीं कर सकता।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए फिक्स हुई टीम इंडिया, श्रेयस अयर बने कप्तान
ये दिग्गज संभलेगा Team India की कमान
दरअसल, हाल ही में श्रेयस अय्यर को इंडिया-ए टीम (Team India) की कप्तानी सौंपी गई है। ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए उन्हें कप्तान नियुक्त किया गया है। कई सोशल मीडिया अकाउंट्स ने इस खबर को तोड़-मरोड़कर पेश किया और ऐसा दिखाया जैसे शुभमन गिल को टेस्ट टीम से हटाया जा रहा है और अय्यर उनकी जगह ले रहे हैं। जबकि वास्तविकता यह है कि गिल टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए हैं और अय्यर को सिर्फ इंडिया-ए स्तर पर जिम्मेदारी मिली है।
शुभमन गिल के प्रदर्शन और आंकड़े भी उनकी स्थिति मजबूत करते हैं। 2023-24 के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण पारियां खेलीं और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। ओपनिंग में उनकी साझेदारी रोहित शर्मा के साथ टीम को मजबूती देती है। ऐसे में उनका बाहर होना बिल्कुल तर्कसंगत नहीं है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले इस टीम की हुई थू-थू, सिर्फ 80 रन पर ढेर, वर्ल्ड क्रिकेट में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड