Sl-Vs-Pak-Sri-Lankan-Spinner-Prabath-Jayasuriya-Dismissed-Babar-Azam-6-Times-In-7-Innings

Babar Azam: श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच दूसरा टेस्ट मैच कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में जारी है. इस मुकाबला का आज तीसरा दिन है. पहटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका महज 166 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. वहीं इस स्कोर के जवाब में उतरी पाकिस्तान टीम ने जबरदस्त शुरूआत करी. अब्दुल्ला शफीक ने 137 रन बनाकर खेल रहे हैं.

वहीं इमाम उल हक महज 6 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो भी सिर्फ 39 रन बनाकर लंकाई स्पिनर का शिकार बने. हैरानी की बात तो यह है कि वो लगातार इस स्पिनर के आगे फेल हो रहे हैं. पिछली 7 पारियों में 6 बार वो इस गेंदबाज की फिरकी में फंसे हैं.

पाकिस्तानी कप्तान के लिए काल बना ये लंकाई स्पिनर

Prabath Jayasuriya Babar Azam

दरअसल बाबर आजम (Babar Azam) जिस लंकाई स्पिनर का बार-बार शिकार बन रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि प्रभात जयसूर्या हैं. जिन्होंने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तान के कप्तान को एलबीडब्ल्यू के जरिए वापस पवेलियन भेजा. बाबर पहले टेस्ट में कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे. दूसरे टेस्ट में उनसे बड़ी उम्मीद थी. लेकिन, 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 39 रन बनाकर इस मुकाबले में भी वो अपना विकेट गंवा बैठे.

इस सीरीज में पाकिस्तान टीम अपनी तीसरी पारी खेल रही है और लगातार तीसरी बार ऐसा है जब कप्तान प्रभात जयसूर्या के चंगुल में फंसे हैं. वो बार-बार आजम को अपना शिकार बना रहे हैं. दोनों का सामना 7 पारियों में हो चुका है. इन 7 पारियों में प्रभात हावी रहे हैं.

7 पारियों में से 6 बार बाबर को प्रभात जयसूर्या ने बनाया अपना शिकार

Babar Azam-Prabath Jayasuriya

दरअसल बाबर आजम (Babar Azam) लंबी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन प्रभात जयसूर्या को उनकी कमजोरी का अंदाजा हो चुका है और अब वो उनके लिए नासूर बन चुके हैं. इसका अंदाजा 7 पारियों से लगाया जा सकता है. जब इन दोनों का आमना सामना हुआ है. इन 7 पारियों में पाकिस्तान टीम के कप्तान ने 28.7 की औसत से 172 रन बनाए हैं. जबकि 6 बार जयसूर्या के हाथों में अपना विकेट सौंपा है.

फिलहाल बात करें कप्तान के टेस्ट करियर की तो अब तक उन्होंने पाकिस्तान की ओर से कुल 49 मैच खेल हैं. इन मैचों की 88 पारियों में 47.75 की औसत से 3772 रन बना बनाए हैं. इस पारी में 9 शतक और 26 अर्धशतक भी शामिल है. उनका टेस्ट फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 196 रन का रहा है. इस दौरान उन्होंने 441 चौके और 23 छक्के लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: BCCI ने लिया बड़ा फैसला, 2023 वर्ल्ड कप में अब नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, जानिए वजह