Team India के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे धीमा अर्धशतक लगाने वाले पांच खिलाडी, लिस्ट में दो कप्तान भी शामिल

Team India: क्रिकेट जगत में टी20 फॉर्मेट के बाद बल्लेबाजों के रन बनाने की गति में काफी तेज़ी आई है. हर खिलाडी तेज़ी से रन बनाने के साथ रोज़ नए रिकॉर्ड तोड़ते है या नए बनाते है. जहाँ पर एक तरफ आपको एबीडीविलियर्स जैसे बल्लेबाज़ देखने को मिलते है जिन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक लगाया था वही पर इंडिया के लिए सबसे तेज़ फिफ्टी का रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में अजित अगरकर के पास है जिन्होंने साल 2000 में सिर्फ 21 गेंदों में 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया था. क्रिकेट मैच में कभी कभी पारी सँभालने के लिए या हार को टालने के लिए धीमी बल्लेबाजी करना भी जरुरी हो जाता है तो सबसे तेज़ अर्धशतक के बजाय चलिए बात करते है इंडिया के लिए सबसे धीरे पाचास रन का आंकड़ा पार करने का वाले खिलाडियों के बारे में:

Team India के लिए सबसे धीमा अर्धशतक लगाने वाले भारतीय खिलाडी

5. मोहम्मद कैफ – 98 बॉल्स

Team India

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर मोहम्मद कैफ का नाम आता है. कैफ ने साल 2003 में जिम्बाबे के खिलाफ 98 गेंदों में पचास रन का आंकड़ा पार किया था. ज़हीर खान की शानदार गेंदबाजी के चलते जिम्बाबे की टीम 45.1 ओवर में सिर्फ 146 रन पर आल आउट हो गयी. इसके बाद इंडिया (Team India) की शुरुआत भी काफी खराब रही और तीन विकेट सिर्फ 21 रन पर गिर गये थे. इसके बाद कैफ ने राहुल द्रविड़ के साथ एक संभली हुई पारी खेली और टीम को साथ विकेट से जीत दिलवाने में अहम् योगदान दिया.

4. सौरव गांगुली – 104 बॉल्स

Team India के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे धीमा अर्धशतक लगाने वाले पांच खिलाडी, लिस्ट में दो कप्तान भी शामिल

इंडियन क्रिकेट टीम (Team India) के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली ने साल 2007 में इंडिया के लिए 104 गेंदों में अर्धशतक लगाने के साथ इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया है. साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए गांगुली ने यह धीमी पारी खेली थी. मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंडियन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चार विकेट सिर्फ 72 के स्कोर पर गिर गये थे. इसके बाद गांगुली की इस पारी की बदौलत टीम 191 के स्कोर पर पहुंची थी. बांग्लादेश की टीम तमीम इकबाल, रहीम और शकीब के अर्धशतकों की बदौलत मैच को पांच विकेट से जीत लिया था

3. सौरव गांगुली – 105 बॉल्स

Team India के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे धीमा अर्धशतक लगाने वाले पांच खिलाडी, लिस्ट में दो कप्तान भी शामिल

एक बार फिर से इस लिस्ट में सौरव गांगुली का नाम आता है. साल 2005 में इंडियन आयल कप के दौरान इंडियन टीम (Team India) ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए  सिर्फ 220 रन बनाये. इस पारी में सौरव गांगुली ने 110 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली थी. गांगुली ने इस पारी में अपना अर्धशतक 105 गेंदों में बनाया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 48 ओवर में ही यह स्कोर हासिल कर लिया. टीम के प्रमुख खिलाडी महेला जयवर्धने ने 94 की नाबाद पारी के साथ जीत को जीत दिलवाई.

2. महेंद्र सिंह धोनी – 108 बॉल्स

Team India के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे धीमा अर्धशतक लगाने वाले पांच खिलाडी, लिस्ट में दो कप्तान भी शामिल

इंडियन क्रिकेट (Team India) के सबसे धाकड़ बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी का नाम इस लिस्ट में देख कर आपको काफी हैरानी हुई होगी लेकिन यह सच है. 2017 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे मैच खेलते हुए इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ धोनी ने 54 रन की पारी 114 गेंदों में खेली है. वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन का स्कोर खड़ा किया था और उम्मीद की थी इंडिया आसानी से यह मैच जीत जाएगी लेकिन वेस्ट इंडीज़ की शानदार गेंदबाजी के चलते टीम एक दम बिखर गयी और धोनी के 54 रन की जूझारू पारी के बावजूद भी टीम 11 रन से मैच हार गयी.

1. सदगोपन रमेश – 110 बॉल्स

Team India के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे धीमा अर्धशतक लगाने वाले पांच खिलाडी, लिस्ट में दो कप्तान भी शामिल

टी20 क्रिकेट की शुरुआत से काफी पहले ज्यादा तेज़ बल्लेबाज़ी देखने को कम ही मिलती थी. ऐसे में साल 1999 में केन्या के खिलाफ मैच में इंडियन टीम (Team Indiai) के सलामी बल्लेबाज़ सदगोपन रमेश ने अर्धशतकीय पारी तो खेली लेकिन 110 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करने चलते वो इंडियन क्रिकेट में सबसे धीमा अर्धशतक बनाए लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गये. सदगोपन रमेश और विजय भरद्वाज की संभली हुई बल्लेबाजी के चलते इंडियन टीम ने 220 रन का स्कोर बनाया तथा मैच में 58 से जीत दर्ज की.

और पढ़िए:

अपने ये पांच शर्मनाक रिकॉर्ड कभी याद नहीं करना चाहेंगे महेंद्र सिंह धोनी, आप भी होंगे अनजान

“ये मेरे करियर का सबसे खास पल है, टीम की मदद करने पर सारा फोकस” कप्तान बनने के बाद बुमराह ने दिया ये बड़ा बयान

घुटने के दर्द से परेशान धोनी सिर्फ 40 रुपए में करवा रहे अपना इलाज़, वैद्य की जड़ी-बूटी लेने जाते है 70 किलोमीटर दूर

"