Smriti Mandhana: भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने हाल ही में इतिहास रच दिया है। आपको बता दें, श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले महिला टी20 मुकाबले में मंधाना ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो अब तक किसी भी एशियाई महिला बल्लेबाज ने नहीं किया था। तो आइए जानते है इस बारे में विस्तार से…..
Smriti Mandhana का ऐतिहासिक कारनामा

दरअसल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच इन दिनों पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला बीते दिन विशाखापत्तनम में खेला गया। इस मैच में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने टी20 इंटरनेशनल में 4 हजार रन पूरे कर इतिहास रच दिया है, उन्होंने महज 18 रन बनाते ही कमाल कर दिया है। और इसी के साथ वह ऐसा कारनामा करने वाली एशिया की पहली महिला खिलाड़ी बन गई है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4…. रणजी में रोहित शर्मा का तूफान! चौके-छक्कों की बारिश, 309 रन बनाकर मचा दिया कोहराम
ऐसा करने वाली बनी पहली महिला एशियाई खिलाड़ी
आपको बता दें, श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने वाली पहली एशियाई बल्लेबाज बन गई है। उनसे पहले एशिया की किसी भी महिला खिलाड़ी ने यह उपलब्धि हासिल नहीं की थी। इस मुकाबले से पहले मंधाना ने 153 टी-20 मैचों की 147 पारियों में 3982 रन बनाए थे और अपने 154वें टी-20 इंटरनेशनल में जैसे ही उन्होंने 18 रन पूरे किए, उन्होंने इतिहास रच दिया। इस ऐतिहासिक मैच में मंधाना ने शानदार लय में बल्लेबाज़ी करते हुए 4 चौकों की मदद से 25 गेंदों में 25 रन बनाए और एक और उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली।
वर्ल्ड कप 2025 में बनाए सबसे ज्यादा रन
जबरदस्त फॉर्म में चल रही स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने हाल ही में खेले गए महिला वनडे विश्व कप 2025 में भी अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा था। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में मंधाना भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज़ रहीं, जबकि ओवरऑल रन-चार्ट में उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने 9 मैचों में 54.25 की शानदार औसत से कुल 434 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे। पूरे टूर्नामेंट में मंधाना की निरंतरता और आक्रामक बल्लेबाज़ी भारतीय टीम की मजबूती की सबसे बड़ी वजहों में से एक रही।
🚨 HISTORY BY SMRITI MANDHANA 🚨
– Smriti becomes the first Asian batter to complete 4000 runs in Women's T20I history. 🫡🇮🇳 pic.twitter.com/ngOanh5S2P
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 21, 2025
यह भी पढ़ें: VIDEO: बल्लेबाजी के बीच पाकिस्तानी गेंदबाज से भिड़े वैभव सूर्यवंशी, लाइव मैच में दोनों की हुई बहसबाजी
