Posted inक्रिकेट

क्या 7 दिसंबर को दुल्हन बनेंगी स्मृति मंधाना? पलाश मुच्छल संग शादी पर आया बड़ा अपडेट

Smriti-Mandhana-Ki-Shaadi-Ki-Nai-Date-Aai-Saamne

Smriti Mandhana : भारतीय मिहिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना अपनी शादी की वजह से खबरों में छाईं हुई हैं. वह बीते 23 नवबंर को म्यूजिक कंपोजर और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल (Smriti Mandhana) से शादी करने वाली थी. लेकिन फेरों से एक दिन पहले अचानक उनकी शादी कैंसल हो गई. दरअसल, स्टार क्रिकेटर के पिता को संगीत सेरेमनी वाले दिन हार्टअटैक आ गया था. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था.

उधर पलाश की तबियत खराब होने के बाद हॉस्पिटल में जाना पड़ा. लिहाजा, शादी पोस्टपोन होने के बाद इंटरनेट पर अलग-अलग थ्योरीज सामने आई. अब स्मृति मंधाना की शादी की नई डेट सामने आई है. जिस पर मंधाना के भाई श्रवण मंधाना ने बड़ा बयान दिया है.

Smriti Mandhana की कब होगी शादी?

दरअसल, स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर नई डेट सामने आई है. कई रिपोर्ट्स दावा कर रही है कि दोनों की शादी 7 दिसंबर को होने वाली है. जिसको लेकर यूजर्स अपनी -अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, अब स्मृति के भाई श्रवण मंधाना ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि शादी की डेट अभी तक तय नहीं हुई है. 7 दिसंबर को नहीं है. यानी कि फैंस को अभी अपनी चेहती की शादी का इंतजार करना पड़ेगा.

Smriti Mandhana की होने वाली सास ने क्या कहा?

खबरों के मुताबिक, स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के भाई ने कहा- ‘मुझे इन अफवाहों के बारे में कोई आइडिया नहीं है. शादी फिलहाल पोस्टपोन ही है।’ वहीं, पलाश मुच्छल की मां शादी कैंसल होने की वजह पर लगातार बात कर रही हैं. उनके अनुसार, दोनों की शादी जल्द होगी. मुच्छल की मां अमिता ने कहा कि, शादी के दिन जो भी हुआ, उसके पूरा परिवार दुखी हैं. पलाश और स्मृति फिलहाल सदमे में हैं. आगे उन्होंने बताया कि, दोनों की शादी के बाद कैसे उन्होंने इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम के लिए खास वेलकम प्लान बनाया था.

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...