Sourav Ganguly Told That These 2 Teams Can Break India'S Dream Of Victory In The World Cup.

Sourav Ganguly: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है. टीम इंडिया का अगला मुकाबला इंग्लैंड से 29 अक्टूबर को लखनऊ में है. अगर टीम इंग्लैंड को हराने में सफल रही तो टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी. इन सबके बीच पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने टीम को चेतावनी दी है और उन दो टीमों के नाम बताए हैं जो टीम की वर्ल्ड कप जीतने की राह में खलल डाल सकती हैं.

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से है बड़ा खतरा

Sourav Ganguly

बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में मैच खेला जा रहा था. इस दौरान वहां सौरव गांगुली भी मौजूद थे. इस मौके पर उन्होंने टीम इंडिया को चेतावनी देते हुए कहा,” वर्ल्ड कप जीतने की राह में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी क्रिकेट खेलकर इस वर्ल्ड कप में जोरदार वापसी की है. उन्होंने जिस तरह से न्यूजीलैंड को हराया है वो वाकई कमाल है.” ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमें अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. दोनों ही टीमों ने इस वर्ल्ड कप में अच्छी क्रिकेट खेली है और दोनों ही टीमों को सेमीफइनल के लिए क्वालीफाई माना जा रहा है.

इंग्लैंड पर क्या बोले Sourav Ganguly

England Cricket Team

वर्ल्ड कप 2019 की चैंपियन इंग्लैंड के लिए यह वर्ल्ड कप किसी बुरे सपने से काम नहीं है. इंग्लैंड की टीम ने अबतक इस वर्ल्ड कप में सिर्फ एक ही मैच जीता है और लगभग सेमीफइनल की रेस से बाहर हो गए हैं. गांगुली ने इंग्लैंड के प्रदर्शन पर हैरानी जताई और कहा,”इंग्लैंड की टीम इस तरह का प्रदर्शन करेगी मैंने कभी नहीं सोचा था. हालाकिं यह क्रिकेट का खेल है. वहीं टीम इंडिया काफी मजबूत नजर आ रही है और अच्छा प्रदर्शन कर रही है. लेकिन वर्ल्ड कप ट्रॉफी अभी भी दूर है. भारत को नॉकआउट चरण से पहले आगे बढ़ना होगा.”

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 में ये 5 खिलाड़ी दुश्मनों के खिलाफ टीम इंडिया के लिए बने हथियार, 5 मैचों में बन चुके हैं जीत के हीरो

यह भी पढ़ें: ‘मेरे दिमाग में कुछ गड़बड़ है’ हार के बाद मानसिक संतुलन खो बैठे शाकिब अल हसन, दिया अटपटा बयान