इस युवा खिलाड़ी को मिले नंबर 4 पर मौका
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने टीम इंडिया को सुझाव देते हुए कहा की, यदि श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया से नही जुड़ पाते है, तो ऐसी स्थिति में टीम प्रबंधन युवा खिलाड़ियों की तरफ नंबर 4 की पोजीशन के लिए रुख कर सकती है। सौरव गांगुली ने कहा की बीते दिनों में मुझे यह खबर भी सुनाई दी थी की, टीम इंडिया के पास नंबर 4 के लिए कोई बेहतर विकल्प नही है लेकिन मै इस बात से सहमत नही हूँ,टीम इंडिया के पास कई ऐसे युवा खिलाड़ी है जो नंबर 4 के लिए मेरी नजर में बेहतर है।
श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में टीम इंडिया तिलक वर्मा का भी रुख कर सकती है। मेरी नजर में वह टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहतर विकल्प है। टीम इंडिया तिलक वर्मा को अपनी वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बना सकती है।
वर्ल्ड कप टीम में युवा खिलाड़ियों को भी मिले जगह
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के अनुसार टीम इंडिया की वर्ल्ड कप टीम में केवल पुराने खिलाड़ियों को ही मौका नही मिलना चाहिए बल्कि टीम में उन युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिलना चाहिए है। टीम में ईशान किशन,शुबमन गिल,यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को भी मौका मिलना चाहिए। सौरव गांगुली ने यह भी कहा की, टीम इंडिया के पास विकल्पों की कोई कमी नहीं है। बस टीम इंडिया के चयनकर्ताओं और कप्तान रोहित शर्मा तथा राहुल द्रविड को बस एक बेहतर टीम का चुनाव करना है,जो टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में जीता सके।