South-Africas-Ipl-Sa20-League-Schedule-Announced

SA20 League: विश्व भर में आज टी20 क्रिकेट का ही बोलबाला है। जिसका कारण इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल को बताया जाता है। बहुत से खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के पतन के लिए अभी भी आईपीएल को जिम्मेदार मानते हैं। लेकिन तमाम अलग-अलग देश आईपीएल की तरह ही अपनी-अपनी टी20 लीग शुरू कर चुके हैं। जिसमें लेटेस्ट नाम यूएसए का है, उसके पहले सीजन में आईपीएल की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने ही जीत दर्ज की।

वहीं दूसरी नई लीग साउथ अफ्रीका टी20 लीग यानी एसए20 लीग (SA20 League) भी हाल ही में शुरू हुई और अब इसका दूसरा सीजन भी आने वाला है। इस दूसरे सीजन का शेड्यूल भी जारी हो चुका है। जिसमें तमाम टीमों के मैचों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। एक बार फिर से इस टूर्नामेंट में 6 टीमें भाग लेने वाली हैं और कुछ 34 मैच होने वाले हैं।

मुंबई और चैन्नई का मैच कब?

Sa20 League Schedule
Sa20 League Schedule

आपको बताते चलें कि एसए20 लीग (SA20 League) में जो 6 टीमें भाग ले रही हैं, सब की सब आईपीएल फ्रेंचाइजी से ही हैं। जिसमें लखनऊ सुपरजाइंट्स फ्रेंचाइजी कि डरबन सुपर जायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स की जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस की एमआई केप टाउन, राजस्थान रॉयल्स की पार्ल रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स की प्रिटोरिया कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की सनराइजर्स ईस्टर्न केप। बता दें कि सनराइजर्स ईस्टर्न केप में पिछला सीजन अपने नाम किया था।

वही इस बार के मैचों की बात करें तो टूर्नामेंट (SA20 League) का सबसे पहला मैच 10 जनवरी 2024 को खेला जाएगा। यह मैच डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप और जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स के बीच होने वाला है। तो वहीं मुंबई इंडियंस केप टाउन और जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स का मैच 13 जनवरी 2024 को होगा। इस टूर्नामेंट में यही दो टीमें सबसे ज्यादा हाईलाइट रहती है या यूं कहें की सबसे ज्यादा चर्चा में बनी रहती।

कब होगा टूर्नामेंट का फाइनल

Sa20 League
Sa20 League

गौरतलब है कि टूर्नामेंट का आगाज 10 जनवरी 2024 से हो रहा है तो वहीं इसका अंतिम दिन 10 फरवरी को निश्चित किया गया है। लगभग 32 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में 36 मैच होंगे। इसका फाइनल मैच 10 फरवरी 2024 को खेला जाएगा। तो वहीं क्वालीफायर मुकाबले 6 फरवरी, 7 फरवरी और 8 फरवरी को खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के शेड्यूल की जानकारी साउथ अफ्रीका T20 लीग (SA20 League) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर की गई है। बता दें कि इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को भी आईपीएल की तरह ही भारी-भरकम प्राइस दिया जाता है और करोड़ों में नहला दिया जाता है।

 

इसे भी पढ़ें:- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल बने कप्तान, रहाणे और अक्षर की हुई छुट्टी, इन 10 खिलाड़ियों को बड़ा मौका

वर्ल्ड कप 2023 में ऋषभ पंत की नहीं, बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी की टीम इंडिया को खलेगी सबसे ज्यादा कमी

"