Sri-Lanka-Made-A-Big-Mistake-By-Droping-Virat-Kohlis-Catch-Video-Went-Viral

Virat Kohli: भारत और श्रीलंका के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का मैच नंबर 33 मुंबई के प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के लिए अब तक वर्ल्ड कप का सफर विपरीत रहा है। एक ओर जहां भारत ने अपने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है, तो वहीं श्रीलंका खुद को सेमीफाइनल की दौड़ में बरक़रार रखने के लिए संघर्ष कर रही है।

हालांकि, श्रीलंका ने बता दिया है कि भारत के लिए इस मुकाबले को जीतना आसान नहीं होने वाला है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों ने भारतीय कप्तान को पहले ही ओवर में चलता कर दिया। वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) भी छठे ओवर में लगभग आउट हो गए थे। मगर उनका कैच ड्राप हो गया। इस वाकिए का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

Virat Kohli को मिला जीवनदान

Virat Kohli
Virat Kohli

श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं हुई। कप्तान रोहित शर्मा पारी की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली (Virat Kohli) भी वापस लौटने की जल्दबाजी में नजर आए। हालांकि, उन्हें भाग्य का साथ मिला और उनका कैच ड्रॉप हो गया।

आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें नजर आ रहा है कि पारी का छठा ओवर लेकर आए दुष्मंथा चमीरा ने ओवर की पहली ही गेंद पर विराट को फंसा लिया था।

स्टंप लाइन और गुड लेंथ पर फेंकी गई इस गेंद को कोहली ने ऑन साइड की दिशा में फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके बल्ले का एज लेकर सीधा चमीरा के हाथ में चली गई। उनके बाएं हाथ पर गेंद चिपक भी गई थी, लेकिन वो खुद को बैलेंस नहीं कर पाए, जिसके कारण वो और बॉल दोनों जमीन पर गिर गए। इस समय विराट 16 गेंदों पर 10 रन बनाकर खेल रहे थे। अब देखना होगा कि श्रीलंका को यह कैच ड्रॉप कितना महंगा पड़ता है।

https://www.instagram.com/reel/CzI1qAePOKe/?utm_source=ig_web_copy_link

यह भी पढ़ें:  “मेरा हमेशा से यही सपना..” विराट कोहली ने स्वार्थी कहलाये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया बड़ा बयान

श्रीलंका के लिए बेहद अहम है ये मैच जीतना

Sri Lanka Cricket Team
Sri Lanka Cricket Team

श्रीलंका को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आज का मैच हर हाल में जीतना होगा। उन्होंने टूर्नामेंट में खेले अब तक 6 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं, जबकि 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। फ़िलहाल वे अंक तालिका में 4 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले वानखेड़े में भारत और श्रीलंका का आमना सामना 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में हुआ था, जिसे भारत ने जीता था। आज 12 साल बार एक बार फिर रोहित एंड कंपनी इतिहास को दोहराने की कोशिश करेगी।

यह भी पढ़ें:  “मेरा हमेशा से यही सपना..” विराट कोहली ने स्वार्थी कहलाये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया बड़ा बयान

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...