&Quot;पिच तैयार करने के लिए समय नहीं मिला&Quot; इंदौर पिच को लेकर टीम इंडिया के बैटिंग कोच Vikram Rathore ने किया बड़ा खुलासा, बताई तीसरे टेस्ट में हार की वजह 
"पिच तैयार करने के लिए समय नहीं मिला" इंदौर पिच को लेकर टीम इंडिया के बैटिंग कोच Vikram Rathore ने किया बड़ा खुलासा, बताई तीसरे टेस्ट में हार की वजह 

“पिच तैयार करने के लिए समय नहीं मिला” इंदौर पिच को लेकर टीम इंडिया के बैटिंग कोच Vikram Rathore ने किया बड़ा खुलासा, बताई तीसरे टेस्ट में हार की वजह

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत बीती 1 मार्च से इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में हुई थी। इस मैदान की पिच ने तमाम जनों को हैरान कर दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में मात्र 109 रनों पर ही ऑलआउट हो गई है। पिच में पहले ही दिन बहुत ही टर्न देखने को मिला। इस टर्न को देख भारतीय बैटिंग कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathore) ने पहली प्रतिक्रिया दी है। हालाँकि, उनका बयान हैरान कर देने वाला है।

पहले दिन उम्मीद से ज्यादा टर्न

&Quot;पिच तैयार करने के लिए समय नहीं मिला&Quot; इंदौर पिच को लेकर टीम इंडिया के बैटिंग कोच Vikram Rathore ने किया बड़ा खुलासा, बताई तीसरे टेस्ट में हार की वजह 
“पिच तैयार करने के लिए समय नहीं मिला” इंदौर पिच को लेकर टीम इंडिया के बैटिंग कोच Vikram Rathore ने किया बड़ा खुलासा, बताई तीसरे टेस्ट में हार की वजह

पहले दिन के खेल के समाप्त होने के बाद बैटिंग कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathore) ने पिच को लेकर कहा,

“ज़ाहिर है, आप एक बैटिंग यूनिट के तौर पर कई बार आउट हो सकते हैं। हम सभी टर्निंग ट्रैक पर खेलना बहुत ज़्यादा पसंद करते हैं। बस यह हमारी ताकत है, यही वह जगह है जहां हम मजबूत हैं। पहले के दो विकेट, मुझे नहीं लगता कि वे किसी भी प्रकार से खराब विकेट थे। यहां टर्न था, लेकिन आज काफी ज़्यादा हुआ। आज पहले दिन के खेल के दौरान उम्मीद से ज़्यादा टर्न हुआ।”

इस दौरान विक्रम राठौर (Vikram Rathore) ने आगे कहा,

“पिच क्यूरेटर्स के प्रति निष्पक्ष रहूं, तो उन लोगों के पास भी पिच तैयार करने के लिए बहुत कम समय था। उनके पास रणजी ट्रॉफी सीजन भी था और बहुत देर हो चुकी थी कि यह तय किया गया कि खेल को धर्मशाला के मैदान से शिफ्ट कर दिया गया। मुझे नहीं लगता है कि उनको पिच तैयार करने के लिए ज़्यादा समय मिला।”

धर्मशाला में होना था तीसरा टेस्ट मैच

&Quot;पिच तैयार करने के लिए समय नहीं मिला&Quot; इंदौर पिच को लेकर टीम इंडिया के बैटिंग कोच Vikram Rathore ने किया बड़ा खुलासा, बताई तीसरे टेस्ट में हार की वजह 
“पिच तैयार करने के लिए समय नहीं मिला” इंदौर पिच को लेकर टीम इंडिया के बैटिंग कोच Vikram Rathore ने किया बड़ा खुलासा, बताई तीसरे टेस्ट में हार की वजह

आपको बताते चलें कि तीसरा टेस्ट मैच पहले धर्मशाला के स्टेडियम में होना निर्धारित था, लेकिन बाद में इस मैच को इंदौर मे शिफ्ट किया गया था। गौरतलब है कि इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा देखने को मिला। कंगारुओं ने पहले भारतीय टीम को 109 रनों पर ऑलआउट कर दिया और फिर बल्लेबाज़ी करते हुए पहला दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट के नुकसान पर कुल 156 रन भी बोर्ड पर लगाए। उनके पास इस समय लीड 47 रनों की हैं और वे आराम से बल्लेबाजी कर इसको ओर मजबूत करना चाहेंगे। भारत की ओर से चारों विकेट रविंद्र जडेजा के नाम रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें:- “जड्डू भाई अंगार हैं, बाकी सब बेकार हैं…”, पहले ही दिन रविंद्र जडेजा ने लिए 4 विकेट, तो भारतीय फैंस ने तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे

भारत के सबसे प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज ने ईरानी कप के फाइनल में लगाया दोहरा शतक, जल्द ही लेगा राहुल की जगह