Steve Finn Retires From International Cricket Ahead Of World Cup 2023

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को शुरू होने मे अब 2 महीनों से भी कम का समय बच हुआ है इसी बीच गत विजेता इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के एक धाकड़ तेज गेंदबाज ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज लंबे समय से चोट से परेशान था। चोट से उबर नही पाने के कारण इस खिलाड़ी ने अंततः सन्यास का ऐलान कर दिया है। इस खिलाड़ी ने 7 सालों तक इंग्लैंड (England) को अपना बड़ा योगदान दिया है आइए जानते है आखिर कौन है अचानक सन्यास लेने वाला इंग्लैंड का यह गेंदबाज

इस धाकड़ गेंदबाज ने लिया संन्यास

Steve Finn
Steve Finn

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के लिए साल 2010 मे अपना डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज स्टीवन फिन (Steve Finn) क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास ले लिया है। स्टीवन फिन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम के लिए 7 सालों तक योगदान दिया। स्टीवन फिन ने इंग्लैंड (England) को तीन बार एशेज़ ट्रॉफी जीताने मे सहायता की है। स्टीवन फिन ने अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 2017 मे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक ओडीआई मैच के रूप मे खेला था। स्टीवन फिन (Steve Finn) पिछले 12 महीनों से चोट से परेशान थे जिससे हार मानकर उन्होंने अब क्रिकेट के हर एक प्रारूप से सन्यास ले लिया। अपने सन्यास की घोषणा करते हुए स्टीवन फिन ने कहा की

 

“मैं पिछले 12 महीनों से अपने शरीर के साथ लड़ाई लड़ रहा हूं लेकिन अब मैंने हार मान ली है,मैं इंग्लैंड, मिडिलसेक्स और ससेक्स के साथ शानदार लोगों के साथ साझा की गई कुछ अद्भुत यादों के साथ सेवानिवृत्त हो रहा हूं। वे यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगे,”

फिन ने आगे कहा की  “क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ प्रदान किया है और मुझे यह उम्मीद है कि, मैं भविष्य में कुछ हद तक खेल को वापस लौटाऊंगा। लेकिन, अभी के लिए, मैं बिना यह सोचे कि क्या मेरा शरीर एक और दिन के क्रिकेट को झेलने में सक्षम होगा, इसे देखने का आनंद लूंगा।”

यह भी पढ़े,,भारत-वेस्टइंडीज का मैच देखने पहुंची धनश्री वर्मा ने ग्लैमरस अंदाज से मचाया तहलका, सोशल मीडिया पर वायरल हुई बोल्ड तस्वीरें 

स्टीवन फिन का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर

Steve Finn
Steve Finn

स्टीवन फिन (Steve Finn) इंग्लैंड(England) के लिए एक शानदार तेज गेंदबाज रहे है,इनका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर भी अच्छा रहा है। स्टीवन फिन (Steve Finn) ने इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करते हुए,36 टेस्ट मैचों की 66 पारियों मे 125 विकेट हासिल किए है। वहीं ओडीआई फॉर्मैट मे इंग्लैंड (England) की तरफ से खेलते हुए स्टीवन फिन (Steve Finn) ने 69 मैचों की 67 पारियों मे 102 विकेट हासिल किए है।

स्टीवन फिन ने इंग्लैंड के लिए 21 टी20 मैच भी खेले है,जिसमे उन्होंने 21 पारियों मे गेंदबाजी करते हुए 27 विकेट हासिल किए है। हालांकि यह 2017 के बाद से ही इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे थे लेकिन घरेलू क्रिकेट मे यह खेलते हुए दिखाई देते थे।

यह भी पढ़े,,विंडीज दौरा खत्म होते ही इन 3 खिलाड़ियों के संन्यास लेने की आई नौबत! अगरकर ने टीम इंडिया में जगह न देने की खाई कसम

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...