Dhanashree Verma: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच कल यानि 13 अगस्त को पांचवां और आखिरी टी20 खेला गया। इस रोमांचक मैच में विंडीज टीम ने 8 विकेटों से टीम इंडिया को पराजित कर दिया। बता दें की पहले खेलकर भारतीय टीम ने 165 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में कारीबियाई टीम ने 2 ओवर रहते ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया। बता दें कि इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने 5 टी20 मैचों की सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया। इस मैच में टीम इंडिया की हौसलाअ फजाई करने पहंची युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma)। उनके ग्लैमरस अंदाज में सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
धनश्री वर्मा ने फ्लोरिडा में लगाया ग्लैमर का तड़का
बीते दिन भारत और वेस्टइंडीज की टीम पाचवें टी20 मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। बता दें कि यह मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला गया था। इस मैच में युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) टीम इंडिया को चीयर करने पहुंची थी। उनके ग्लैमरस अंदाज ने वहां मौजूद दर्शकों का ध्यान खूब आकर्षित किया। धनश्री ने सफेद रंग का क्रॉप टॉप पहना हुआ था। इस ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। वह पहले भी भारत के कई मैचों में स्टेडियम आ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट ने लिया बड़ा फैसला, 26 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी को बनाया कोच
वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेटों से रौंदा

फ्लोरिडा में कल भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीमें 5वें टी20 में आमने-सामने थी। टॉस जीता था टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपने 20 ओवर में 165 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया द्वारा मिले 166 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की भी शुरूआत अच्छी नहीं रही। जब उनका स्कोर 12 रन था, तब सलामी बल्लेबाज काईल मायर्स 10 रन बनाकर अर्शदीप सिंह के शिकार बने। हालांकि इसके बाद ब्रैंडन किंग (85) और निकोलस पूरन (47) ने विंडीज टीम को 8 विकेटों से जीत दिला दी।
‘उससे कप्तानी छीनी गई…’, विराट कोहली को मिला पूर्व पाक क्रिकेटर का साथ, BCCI पर लगाया गंभीर आरोप