सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की पारी को लेकर दिया बड़ा बयान, बोली हैरान करने वाली बात

Virat Kohli: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ 9 मार्च को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली (Virat Kohli) की नाबाद 83 रनों की पारी बेकार चली गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने स्कोरबोर्ड पर 182 रन बनाए थे. लेकिन केकेआर ने 19 गेंद शेष रहते ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच में केकेआर के बल्लेबाजों ने कमाल की पारियां खेलीं. आरसीबी के लिए रन सिर्फ कोहली के बल्ले से निकले. लेकिन इस मैच में उनकी पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी. अब उनकी पारी को लेकर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ा बयान दिया है.

Virat Kohli की पारी को लेकर Sunil Gavaskar ने दिया बड़ा बयान

Sunil Gavaskar

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ शानदार पारी खेली. उन्होंने 59 गेंदों में 83 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने चार चौके और चार छक्के भी लगाए. लेकिन आखिरी ओवरों में उन्होंने तेज गति से रन नहीं बनाये. अब उनकी बल्लेबाजी को लेकर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा,

“आप मुझे बताएं कि कोहली अकेले कितना कुछ करेंगे। किसी को उनके साथ जाना चाहिए, अगर आज किसी ने उनका सपोर्ट किया होता, तो उन्होंने निश्चित रूप से 83 के बजाय 120 रन बनाए होते, इसलिए यह टीम का खेल है, एक आदमी का खेल नहीं, उन्हें कोई नहीं मिला जो आज उनका सपोर्ट करें।”

कोलकाता ने आसानी से लक्ष्य को किया हाशिल

Kolkata Knight Riders

विराट कोहली (Virat Kohli) के नाबाद 83 रनों की मदद से आरसीबी की टीम 182 रनों तक पहुंचने में सफल रही. लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर के बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को काफी आसान बना दिया. सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन और फिल साल्ट ने पारी की धमाकेदार शुरुआत की. अपना 500वां टी20 मैच खेल रहे नारायण ने 22 गेंदों में दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से शानदार 47 रन बनाए. साल्ट ने 20 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 30 रनों की तेज पारी खेली. बचा हुआ काम वेंकटेश अय्यर ने पूरा किया. वेंकटेश ने सिर्फ 30 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 50 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: ‘भारत में उनके सामने…’ एमएस धोनी के मुरीद हुए स्टीव स्मिथ, तारीफ में पढ़ डाले कसीदे

RCB हुई टॉप-5 से बाहर, तो KKR ने लगाई छलांग, मैच नंबर-10 के बाद पॉइंट्स टेबल में मची खलबली