Sunil Gavaskar Got Angry On The Pitch Dispute, Gave A Befitting Reply To India'S Enemies

Sunil Gavaskar: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया (Team India) ने फाइनल में जगह बना ली है. इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की. इस मैच से पहले पिच को लेकर कई सवाल उठे थे. खबरें तो यहां तक आईं कि बीसीसीआई (BCCI) और टीम मैनेजमेंट ने मिलकर पिच बदल दी. लेकिन मैच के बाद यह साफ हो गया कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था और अंत में अच्छी क्रिकेट खेलने वाली टीम ने मैच जीत लिया. इस पूरे विवाद को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने सभी को करारा जवाब दिया है.

Sunil Gavaskar ने दिया करारा जवाब

Sunil Gavaskar

इस मैच में खूब चौके-छक्के लगे और पूरे मैच में 700 से ज्यादा रन बने. पिच को लेकर पूछे गए सवाल पर सुनील गावस्कर ने कहा,

“जो लोग पिच को लेकर सवाल उठा रहे थे उन्हें जवाब मिल गया है. खुद को खबरों में लाने के लिए वे टीम इंडिया पर हमला करते हैं. ये सभी मूर्ख हैं जो कह रहे हैं कि पिच को भारतीय स्पिनर केहिसाब से डिजाइन किया गया था. उन्हें अब चुप हो जाना चाहिए। पिच को न तो टॉस से पहले बदला गया और न ही टॉस के बाद। इन लोगों को पिच के बारे में बकवास करना बंद कर देना चाहिए।”

Team India पर लगाए गए बेबुनियाद आरोप

Team India

आपको बता दें कि इस पूरे मैच में तीन शतक और दो अर्धशतक देखने को मिले. विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और डेरिल मिशेल ने शतक बनाए जबकि शुबमन गिल और केन विलियमसन ने अर्धशतक बनाए। इसी पिच पर मोहम्मद शमी ने सात विकेट लिए. ऐसे में पिच को लेकर उठ रहे सवाल पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. इस वर्ल्ड कप की शुरुआत से ही टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई पर कई बेबुनियाद आरोप लगाए गए. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने कहा था कि टीम इंडिया को गेंदबाजी के लिए अलग गेंद दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: ऋतुराज बने कप्तान, 23 नवंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! रियान-सरफ़राज़ समेत 5 यंग प्लेयर्स का डेब्यू

इन 3 IPL स्टार की किस्मत के खुले दरवाजे, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में पहली बार टीम इंडिया में हुए शामिल

"