&Quot;लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन छोड़ों पंत को क्रीज पर भेजो&Quot; टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में हुए बदलाव को लेकर बोले Sunil Gavaskar, नाजुक स्थिति पर दी खास सलाह
"लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन छोड़ों पंत को क्रीज पर भेजो" टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में हुए बदलाव को लेकर बोले Sunil Gavaskar, नाजुक स्थिति पर दी खास सलाह

“लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन छोड़ों पंत को क्रीज पर भेजो” टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में हुए बदलाव को लेकर बोले Sunil Gavaskar, नाजुक स्थिति पर दी खास सलाह ∼

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच फाइनल मुकाबले खेला जा रहा है। दोनों देशों के बीच खेले जा रहे इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव को लेकर सवाल उठने लगे हैं। क्योंकि इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में लाजवाब पारी खेलने वाले ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को निर्धारित बैटिंग ऑर्डर पर न भेजते हुए अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। जिसकी वजह से टीम इंडिया की नींव हिलती हुई दिखाई दें थी। बहरहाल, टीम की ऐसी हालत देखकर आखिरी मुकाबले में बल्लेबाजी क्रम को बदलने को लेकर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने सलाह दी है।

टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम को लेकर Sunil Gavaskar ने दी सलाह

&Quot;लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन छोड़ों पंत को क्रीज पर भेजो&Quot; टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में हुए बदलाव को लेकर बोले Sunil Gavaskar, नाजुक स्थिति पर दी खास सलाह
“लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन छोड़ों पंत को क्रीज पर भेजो” टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में हुए बदलाव को लेकर बोले Sunil Gavaskar, नाजुक स्थिति पर दी खास सलाह

दरअसल, बांग्लादेश द्वारा लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 12 रन पर दो विकेट गंवाए तो नंबर-4 पर उतरने वाले विराट कोहली की जगह अक्षर पटेल को क्रीज पर बैटिंग करने के लिए उतारा गया। इसके बाद जब भारत ने दो और विकेट गंवाए तो छठे नंबर पर उनादकट को भेजा गया। वहीं, तीसरे दिन के खेल में भारत ने महज 45 रन पर दो विकेट गंवा दिए। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने रोमांचक मोड़ पर पहुंच गए इस मैच के लिए टीम मैनजमेंट को एक सलाह दी है।

सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत पर दिया बयान 

सुनील गावस्कर ने अपनी सलाह देते हुए कहा कि,

“अब भारतीय टीम को लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन की ओर देखना छोड़ देना चाहिए और फौरन अगले बल्लेबाज के लिए ऋषभ पंत को मैदान पर पहुंचाना चाहिए। अगर अब  आगे कोई भी आउट होता है तो पंत को ही भेजा जाना चाहिए। फिर चाहे दो बाएं हाथ के बल्लेबाज (अक्षर और पंच) क्रीज पर मौजूद हो”

आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया हुई कमजोर

&Quot;लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन छोड़ों पंत को क्रीज पर भेजो&Quot; टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में हुए बदलाव को लेकर बोले Sunil Gavaskar, नाजुक स्थिति पर दी खास सलाह
“लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन छोड़ों पंत को क्रीज पर भेजो” टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में हुए बदलाव को लेकर बोले Sunil Gavaskar, नाजुक स्थिति पर दी खास सलाह

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसकी पहली पारी में मेजबान टीम ने 227 रन बनाए। जिसके जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी 314 रन पर खत्म हो गई। वहीं, बांग्लादेश दूसरी पारी में महज 231 रनों पर पूरी टीम सिमट गई। इस तरह टीम इंडिया को भारतीय टीम को जीत के लिए महज 145 रन का लक्ष्य मिला। हालांकि बांग्लादेश द्वारा दिए गए टागरेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद धीमी रही और महज 45 रन पर अपने 4 विकेट गंवा बैठी।

 

यह भी पढ़िये :

“जिसके भरोसे बैठे थे उसी ने धोखा दिया” आखिरी मुकाबले में 9 रन बनाकर पंत हुए आउट, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने जाहिर की नाराजगी|

“पहली फुरसत में निकालो इसको”, बांग्लादेश टेस्ट में टीम इंडिया की बुरी हालत देख राहुल द्रविड़ पर भड़के फैंस, उठाई इस्तीफे की मांग|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...