Suresh Raina : टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना हाल ही में एक पॉडकास्ट में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने अपने हिसाब से आईपीएल में 5 सर्वश्रेष्ठ पारियों के बारें में बताया, जिसकी चर्चा उनकी बड़ी तेजी से चल रही है। इस दौरान उन्होंने अपनी एक इनिंग को भी 5 सर्वश्रेष्ठ पारियों में बताया है। हालांकि उन्होंने इसे सबसे अंतिम स्थान पर रखा है, जबकि उनकी लिस्ट में केवल एक विदेशी खिलाड़ी को जगह मिली है। आगे हम उनके द्वारा बताई गई 5 सबसे बड़ी पारियों के बारें में बताने वाले है।
Suresh Raina ने बताई IPL की सबसे यादगार पारी
इंडियन प्रीमियर लीग के अब तक 17 संस्करण खेले जा चुके है, इस दौरान कई खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन परियां खेली है। हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) एक पॉडकास्ट में नजर आएं थे।
इस दौरान उन्होंने अपने अनुसार आईपीएल की 5 सबसे यादगार पारियों का जिक्र किया। इसमें उन्होंने आईपीएल 2023 के दौरान केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) द्वारा खेली गई 48 रनों की पारी को सबसे यादगार बताया। इस पारी के दौरान रिंकू ने मैच के अंतिम ओवर के अंतिम 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर केकेआर को मैच जिताया था।
यह भी पढ़ें : “मैं अच्छा नहीं खेलता लेकिन…”, शुभमन गिल को हुआ अपनी गलती का एहसास, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले करेंगे पश्चाताप
इन खिलाड़ियों के पारी को भी बताया यादगार
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) आईपीएल 2023 में अहमदाबाद के मैदान पर खेली गई रिंकू सिंह (Rinku Singh) के करिश्माई पारी को सबसे यादगार मानते है। इसके अतिरिक्त क्रिस गेल (Chris Gayle) के 2013 में पुणे वारीयर्स के खिलाफ खेली गई 175 रनों की पारी को दूसरी सबसे यादगार इनिंग बताया है। जबकि एमएस धोनी (MS Dhoni) के 29 गेंदों में 54 रनों की पंजाब किंग्स के खिलाफ 2010 में खेली गई पारी को तीसरा सबसे यादगार पारी बताया। उनकी इस पारी से टीम प्लेऑफ़ में पहुंचने में कामयाब हुई थी, उसके बाद टीम ने इसी साल अपना पहला खिताब भी जीता था।
इसके बाद सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के आईपीएल 2016 में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेली गई 113 रनों की पारी को भी शानदार बताया, वहीं अंत में उन्होंने आईपीएल 2014 में खुद के 25 गेंदों में 87 रन की पारी को सबसे यादगार पारियों में से एक बताया। यह पारी सुरेश रैना ने आईपीएल 2014 के प्लेऑफ़ में खेली थी, हालांकि उसके बाद भी यह मैच चेन्नई हार गई थी।
यह भी पढ़ें : ट्रेविस हेड ने उतारा स्कॉटिश गेंदबाजों का भूत, धवस्त किए पॉवरप्ले के सारे रिकॉर्ड, देखिए पूरी मैच रिपोर्ट