औंधे मुंह गिरकर Suryakumar Yadav ने लगाया सबसे अनोखा शॉट, श्रीलंका खिलाड़ियों ने पकड़ लिया अपना सिर, वायरल हुआ VIDEO∼
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच बीते शनिवार को तीसरा और निर्णाक टी20 मुकाबला खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की और ये सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। दरअसल, इस मुकाबले में असली हीरो रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ऐसे शॉट्स खेले जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। राजकोट में सूर्या ने शतकीय पारी खेलने के साथ एक बार फिर से फैंस का दिल जीत लिया। मेहमान टीम के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में स्काई ने कई अनोखे शतक लगाए लेकिन एक शॉट ऐसा भी लगाया, जिसे देख कर हर किसी की आंखे खुली रह गई।
Suryakumar Yadav श्रीलंका के खिलाफ खेले शानदार शॉट्स
राजकोट में हुए फाइनल मुकाबले में भारत की ओर से खेलते हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और शतक जड़ा। उनकी इस पारी की बदौलत ही टीम इंडिया को जीत हासिल हुई। बता दें कि सूर्या ने करीब दो साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर की पहली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर जैसे बॉलर की बाउंसर को फाइन लेग पर छक्का मारा था। वहीं, डेब्यू के करीब दो साल बाद और अहमदाबाद के ही पास राजकोट में फिर सूर्यकुमार यादव ने अपने शॉट से चौंका दिया है।
दिलशान मधुशंका की गेंद पर सूर्या ने लगाया चौंका देने वाला शॉट
1⃣1⃣2⃣* Runs
5⃣1⃣ Balls
7⃣ Fours
9⃣ Sixes
Supreme dominance 🔥 🔥 edition, ft. @surya_14kumar 🎆 🎆
Revisit that 🔝 knock 🎥 🔽 https://t.co/cHnKKW1O0I #TeamIndia | #INDvSL— BCCI (@BCCI) January 7, 2023
बता दें कि भारतीय पारी के 13वां ओवर में श्रीलंका टीम के बाएं हाथ के पेसर दिलशान मधुशंका गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर दी दूसरी गेंद पर सूर्या (Suryakumar Yadav) बिल्कुल आखिरी वक्त पर ऑफ स्टंप के काफी बाहर थे। क्योंकि वह उम्मीद कर रहे थे कि शॉर्ट गेंद आएगी तो उसे फाइन लेग पर भेज देंगे। हालांकि स्काई का यह अनुमान गलत रहा क्योंकि मधुशंका ने ऑफ स्टंप के बहुत बाहर करीब कमर की ऊंचाई पर फुल टॉस गेंद डाल दिया।
बेशक से सूर्या का अनुमान गलत रहा लेकिन एक बार फिर से उन्होंने अपने कमाल की बैटिंग का नमुना पेश किया। गौरतलब है कि श्रीलंकाई खिलाड़ी की इस गेंद पर सूर्या नीचे झुक गए और बॉल तेजी से उनके चेहरे के पास आई। ऐसे में सूर्या ने अपनी कलाई को घुमाया और शॉट लगाकर छक्का मारा।
सूर्यकुमार यादव ने खेली शतकीय पारी
हालांकि ऐसा करते हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मैदान में गिर गए, जबकि स्टेडियम में मौजूद सभी हैरान रह गए। हर कोई उनके इस शॉट को देखकर हैरान था। बता दें कि सूर्या ने अपने करियर में सैकड़ों हैरतअंगेज शॉट्स लगाए हैं। लेकिन चोट के खतरे के बावजूद ऐसा शॉट लगाने से स्काई पीछे नहीं हटे और उन्होंने जीताऊ पारी खेलते हुए अर्शतक जड़ा
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरूआत बेहद खराब रही और टीम ने पावरप्ले में ही अपने दो विकेद गंवा दिए। लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मोर्चा संभाला। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी शुरू की और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। सूर्या ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 112 रन की शतकीय पारी खेली।
यह भी पढ़िये : VIDEO: शाकिब अल हसन ने लाइव मैच में खोया आपा, अंपायर पर चिल्लाए और किया हंगामा, वीडियो हुआ वायरल