T20 World Cup 2024 Schedule Announced 15 Teams Qualified

वर्ल्ड कप 2023 को लेकर एक तरफ जहां तैयारियां चल रही हैं. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर भी अब चर्चाएं तेज हो गई हैं. इसका आयोजन आगामी वर्ष वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है. इसके 9वें संस्करण को लेकर फैंस में भी गजब का एक्साइटमेंट है. इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमे हिस्सा लेंगी. इसके लिए 15 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है. जबकि 5 और टीमे हैं जो इस संस्करण में शामिल होंगी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज कब होगा इसे लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आई है.

टी20 विश्व कप का शेड्यूल आया सामने

T20 World Cup 2024 Schedule

दरअसल हाल में ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से एक रिपोर्ट सामने आई है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज  4 जून से होगा. जबकि इसका फाइनल मैच 30 जून को खेला जा सकता है. इसमें कुल 20 टीमें ट्राफी के लिए एक-दूसरे से लोहा लेंगी. 12 टीमे सीधे क्वालीफाई कर चुकी हैं. जिसमें टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2024) की टॉप 8 टीमें और ICC रैंकिंग के टॉप 10 में से 2 टीमें शामिल हैं.

इसके साथ ही मेजबान देश होने की वजह से वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका ने भी इस टूर्नामेंट में प्रवेश कर लिया है. जबकि आयरलैंड, स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी ने क्वालीफायर के जरिए इसका हिस्सा बनी हैं. 20 टीमों की लिस्ट पूरी करने के लिए अमेरिका क्वालीफायर, एशिया क्वालीफायर और अफ्रीका क्वालीफायर अंतिम 5 टीमों का निर्धारण करेंगे. अमेरिका से एक टीम, एशिया और अफ्रीका से 2-2 टीमें टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपना टिकट हासिल करेंगी. खबर है कि सभी 20 टीमों की जानकारी 1 दिसंबर तक दी जाएगी.

4 ग्रुपों में इस तरह बटेंगी टीमे

T20 World Cup 2024-1

आपकी जानकारी के लिए बता दें ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब टी20 वर्ल्ड कप 2023 के इस संस्करण में 20 टीमे हिस्सा लेने जा रही हैं. इन टीमों को कुल 4 ग्रुपों में बांटा जाएगा. हर ग्रुप में 5 टीमें शामिल होंगी. इन सभी ग्रुप से टॉप 2 टीमें सुपर 8 राउंड के लिए आगे बढ़ेंगी. सुपर 8 राउंड में 4-4 टीमों के दो ग्रुप प्रतिस्पर्धा होंगे. हर ग्रुप से टॉप 2 टीमें सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर जाएंगी. फाइनल मैच आखिरी 2 टीमों से मिलेगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के शेड्यूल की बात करें तो ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुकाबिक जून में इसका आगाज होगा. कुल 20 टीमें इसकी भागीदार होंगी. कुछ ऐसी रिपोर्ट्स भी आई हैं कि इस टूर्नामेंट के दौरान कुल 50 मैच खेले जाएंगे. इनमें से लगभग एक-तिहाई मुकाबले अमेरिका के अलग-अलग शहरों में संपन्न होंगे. हालांकि अभी तक इसे लेकर किसी भी तरह का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. लेकिन यह पहली बार होगा जब संयुक्त राज्य अमेरिका किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. अमेरिका में कुल 17 मुकाबले खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम का ऐलान, संजू सैमसन को मिली कप्तानी, पंत-अय्यर की वापसी, ये 4 खिलाड़ी हुए बाहर