T20 World Cup 2026: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब फील्डिंग के दौरान स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। अगर उनकी इंजरी गंभीर साबित होती है, तो उनपर टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है, ऐसे में 3 खिलाड़ियों को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है।
T20 World Cup 2026 में अक्षर पटेल को रिप्लेस कर सकते है ये 3 खिलाड़ी

1. रियान पराग
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रियान पराग का है, अगर अक्षर पटेल की चोट गंभीर निकलती है तो, वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) से बाहर हो सकते है। ऐसे में उनकी जगह रियान पराग को मौका मिल सकता है। रियान पराग एक ऐसे ऑलराउंडर हैं जो बल्ले और गेंद दोनों से टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। मिडिल ऑर्डर में तेज रन बनाने की क्षमता के साथ-साथ वह पार्ट-टाइम ऑफ स्पिन से विकेट निकालने का माद्दा रखते हैं, जिससे टीम इंडिया को बेहतर बैलेंस मिलता है।
यह भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर बांग्लादेश! सरकार के चौंकाने वाले फैसले से मचा क्रिकेट जगत में हड़कंप
2. आयुष बदोनी
इस लिस्ट में दूसरा नाम आयुष बदोनी का है, आयुष भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए अक्षर पटेल के संभावित रिप्लेसमेंट के तौर पर मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। हाल ही में उन्हें वॉशिंगटन सुंदर की जगह भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया था, जो चयनकर्ताओं के भरोसे और उनकी लगातार अच्छी फॉर्म को दर्शाता है।
3. शाहबाज अहमद
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम शाहबाज अहमद का है। जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए अक्षर पटेल का परफेक्ट रिप्लेसमेंट माने जा रहे है। वह लेफ्ट-हैंड बल्लेबाज होने के साथ-साथ लेफ्ट-आर्म स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं, जिससे टीम का संतुलन बना रहता है। इसके अलावा, शाहबाज भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं और बड़े मंच का अनुभव भी रखते हैं।
यह भी पढ़ें: दूसरे टी20 मैच के लिए सामने आई भारत की प्लेइंग XI, स्टार खिलाड़ी की चोट ने बढ़ाई टेंशन
