Shubman Gill: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होने जा रहा है, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई द्वारा घोषित स्क्वाड में भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को जगह नहीं मिली है। इसी बीच, वर्ल्ड कप से पहले गिल की किस्मत एक बार फिर चमक उठी है, और उन्हें एक बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किया गया है, जिससे उनके लिए यह एक अहम मौका माना जा रहा है। तो आइए जानते है आखिर किस टूर्नामेंट के लिए शुभमन गिल का हुआ चयन…..
शुभमन गिल को बड़े टूर्नामेंट के लिए मिला मौका

दरअसल, भारतीय घरेलू क्रिकेट में 24 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी 2025-2026 का आगाज होने जा रहा हैं। जिसका फाइनल 18 जनवरी को खेला जाएगा, इस टूर्नामेंट के लिए पंजाब की टीम का एलान कर दिया गया है। जिसमें कई स्टार खिलाड़ियों को जगह दी गई है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम से बाहर हुए शुभमन गिल (Shubman Gill) को भी पंजाब की स्क्वाड में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें: “मेरे लिए वह बहुत मुश्किल समय था…”,संन्यास के फैसले को लेकर भावुक हुए रोहित शर्मा, बुरे दिनों को किया याद
इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका
आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पंजाब की जिस टीम का ऐलान किया गया है, उसमें शुभमन गिल (Shubman Gill) के अलावा अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह को भी शामिल किया गया है। टी20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर रहे शुभमन गिल के साथ भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे। इनके अलावा टीम में कोई सितारों को शामिल किया गया है।
इस दिन होगा पहला मुकाबला
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-2026 में पंजाब की टीम को अपना पहला मुकाबला 24 दिसंबर को महाराष्ट्र के खिलाफ खेलना है। जहां टीम को ऋतुराज गायकवाड़ और पृथ्वी शॉ की टीम से कड़ी चुनौती मिलेगी। इसके अलावा रिपोर्ट्स की माने तो शुभमन गिल (Shubman Gill) इस टूर्नामेंट में कम से कम दो मैचों में खेलते नजर आएंगे। रिपोर्ट्स तो ये भी है कि इस मैच में गिल पंजाब की कप्तानी करते नजर आ सकते है।
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पंजाब की टीम
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), हरनूर पन्नू, अनमोलप्रीत सिंह, उदय सहारन, नमन धीर, सलिल अरोड़ा (विकेटकीपर), सनवीर सिंह, रमनदीप सिंह, जश्नप्रीत सिंह, गुरनूर बराड़, हरप्रीत बराड़, रघु शर्मा, कृष्ण भगत, गौरव चौधरी, सुखदीप बाजवा.
GILL , ARSHDEEP & ABHISHEK JOIN THE VIJAY HAZARE TEAM FOR PUNJAB #Punjab #VijayHazareTrophy pic.twitter.com/LbY87MFJgY
— Aaryan (@SquadSadda32936) December 22, 2025
यह भी पढ़ें: कुलदीप की छुट्टी, वाशिंगटन की एंट्री! टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सामने आई टीम इंडिया की प्लेइंग XI
