भारतीय जनता का क्रिकेट जगत और फिल्म इंडस्ट्री से गहरा लगाव रहा है, अक्सर लोगों को इन दोनों इंडस्ट्री में संबंध स्थापित होते हुए भी देखा है। इसी कड़ी में भारत टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी भी फैंस ने देखि, हाल ही में 23 जनवरी 2023 को केएल राहुल और आथिया शेट्टी की शादी भी फैंस ने देखि। लेकिन, अभी भी फैंस कुछ प्रेम कहानियों से वंचित हैं। जिसमें सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला नाम विराट कोहली (Virat Kohli) और अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) का है।
तमन्ना भाटिया ने विराट कोहली कहे 4 शब्द

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली (Virat Kohli) की उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ पहली मुलाकात एक एड शूट के दौरान हुई थी, जिसके बाद से दोनों ही एक दूसरे के संपर्क में आए और फिर शादी भी की। लेकिन, अनुष्का शर्मा से पहले वर्ष 2012 में विराट कोहली ने एक एड शूट अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के साथ भी किया था। जिसके बाद से ही दोनों के रिश्ते की हवा पूरे देश भर में फैल गई, अब इस पर अभिनेत्री ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और बड़ा खुलासा किया है।
हाल ही में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर कहा कि मैंने विराट कोहली से केवल 4 बातें कही, लेकिन इसके बाद हम दोनों अपनी जिंदगी में कभी नहीं मिले। हां, लेकिन इस बात में जरा भी दो राय नहीं कि विराट कोहली के साथ तब एड शूट करना मेरे लिए मजेदार अनुभव रहा। इसका यह अर्थ है कि अभिनेत्री को विराट कोहली के साथ काम करने में बहुत ही मजा आया, हालाँकि तमन्ना भाटिया के अनुसार वे बाद में कभी भी नहीं मिले।
विराट कोहली के साथ हर तरह से रिश्ते से किया इनकार

गौरतलब है कि इस दौरान अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने खुद के और क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) किसी भी तरह के रिश्ते से सरासर मना कर दिया। इस मामले में उन्होंने कहा कि इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। बता दें कि इस समय तमन्ना भाटिया अभिनेता विजय वर्मा के साथ रिश्ते में हैं, कई बार उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार किया है। वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) की बात करें तो वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ बेहद ही खुश हैं और अपने गृहस्त जीवन का आनंद भी ले रहे हैं। अब तो दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है, लेकिन उनका चेहरा अभी तक किसी भी फैन ने नहीं देखा है।
इसे भी पढ़ें:- एशिया कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया गया टीम का नया कप्तान
ये दो युवा खिलाड़ी होंगे टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान, सुनील गावस्कर ने किया बड़ा खुलासा