CES 2022 की शुरुआत हो चुकी है और इसमें TCL ने अपने नए प्रोडक्ट्स को लांच कर दिया है. इस इवेंट में कंपनी ने लैपटॉप, स्मार्टफोन और मिनी LED टीवी तक को लांच किया है. अभी के लिए कंपनी के ये प्रोडक्ट कुछ चुंनिंदा मार्किटो में ही सेल के लिए उतारा जायेगा. इनके इंडियन मार्किट में पेश किये जाने से जुडी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. तो चलिए नज़र डालते है इवेंट के कुछ ख़ास प्रोडक्ट्स पर:
TCL 30 सीरीज स्मार्टफोन
TCL ने इवेंट में अपनी नयी स्मार्टफोन सीरीज के बारे में काफी बात की है. कंपनी साल 2022 में पहले से भी ज्यादा स्मार्टफोन बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश करने का दावा करती हुई नज़र आती है. इसमें सबसे पहले आज कंपनी नबे TCL 30 सीरीज को शोकेस किया है. इस 5G स्मार्टफोन लाइनअप में TCL 30 XE 5G और TCL 30V 5G डिवाइस होंगे। कंपनी ने बताया कि ये दोनों स्मार्टफोन अमेरिका में बेचे जाएंगे।
TCL फोल्डेबल स्मार्टफोन
कंपनी ने यहाँ पर अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन की जानकारी को भी शेयर किया है. कंपनी के प्रोटोटाइप का नाम TCL Flex V है जिसको जल्द ही मार्किट में पेश किया जायेगा. कंपनी अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन को किफायती कीमत में लांच करने का मन बना रही है.
इसकी डिजाइन काफी हद तक सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 3 (Samsung Galaxy Fold 3) जैसी होगी और यह Snapdragon 765G प्रोसेसर, 3545mAh बैटरी, 44MP फ्रंट कैमरा और 48MP बैक कैमरा जैसे फीचरों से लैस होगा।
TCL 85-इंच 8K मिनी एलईडी टीवी
CES 2022 में अपना सबसे पतला 8K मिनी एलईडी टीवी के प्रोटोटाइप भी कंपनी ने दिखाया है. टीवी की खासियत है की ये सिर्फ 3.9mm मोटा है. कंपनी के अनुसार आने वाले स्मार्टटीवी गूगल अस्सिस्टेंट और गूगल टीवी के सभी फीचरों को सपोर्ट करेंगे.
TCL टेबलेट्स
कंपनी ने इस वार्षिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो पर कई टैबलेट भी अनाउंस किया है। TCL NxtPaper 10s एक पेपर जैसा टैबलेट होगा, जो ब्लू लाइट को कट करने के साथ में स्टाइलस और कीबोर्ड जैसी एक्सेसरी भी सपोर्ट करेगा। इस टैबलेट में एक बड़ी 8,000mAh की बैटरी होगी। इसके अलावा कंपनी बच्चों के लिए TCL TKEE सीरीज और इसके अलावा TCL Tab 8 4G और TCL Tab 10L को भी इसी साल पेश करने वाली है.
TCL Book 14 Go लैपटॉप
TCL ने CES 2022 में अपना पहला लैपटॉप TCL Book 14 Go भी अनाउंस किया है। यह एक काफी पतला और हल्के वजन वाला लैपटॉप है. कंपनी ने यह लैपटॉप मुख्य रूप से स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखते हुए पेश किया है। यह डिवाइस एक स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आती है जो Windows 11 पर काम करता है। इस लैपटॉप की कीमत $349 है।
ये भी पढ़े:
Vivo Y21T बस इतनी सी कीमत में हुआ लांच, 50MP प्राइमरी सेंसर और 5,000mAh बैटरी है ख़ास
Samsung Galaxy S21 FE 5G हुआ दमदार फीचर्स के साथ लांच, आईफ़ोन को देगा टक्कर
OnePlus 9RT की लांच डेट का हुआ खुलासा, साथ में Buds Z2 भी होंगे लांच, जानिए क्या हैं फीचर्स