टीम इंडिया (Team India) इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है. दोनों देशों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज संपन्ना हो चुकी है. 27 जुलाई से 3 मैचों की वनडे श्रृंखला का आगाज होगा. इसके बाद 5 टी20 मैच भी खेले जाएंगे. इस दौरे से लौटने के बाद भारत को आयरलैंड टूर के लिए रवाना होना है. जहां भारत को 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.
इस दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों के बजाय युवा खिलाड़ियों से सजी टीम को रवाना कराने के प्लानिंग चल रही है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को सितंबर में वनडे सीरीज खेलनी है. ऐसे में आयरलैंड दौरे पर कैसी होगी टीम इंडिया (Team India) की 17 सदस्यीय टीम आइये डालते हैं इस पर एक नजर..
आयरलैंड दौरे पर रवाना होगी आईपीएल स्टार्स से सजी टीम!
भारत और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज के शेड्यूल का ऐलान बीसीसीआई कर चुकी है. पहला मुकाबला 18 अगस्त को दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टी20 मैच 20 अगस्त और तीसरा आखिरी मुकाबला 22 अगस्त को संपन्न होगा. इसके बाद 22 सितंबर से टीम इंडिया (Team India) अपनी ही सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया टीम से भिड़ेगी.
ऐसे में आयरलैंड दौरे पर सीनियर टीम को बीसीसीआई नहीं भेजना चाहेगी. इस तरह की खबरें आ रही हैं कि इस विदेशी दौरे पर सेलेक्टर्स एक युवा टीम भेज सकते हैं. जिसमें आईपीएल 2023 में कामल करने वाले कई बड़े स्टार्स शामिल होंगे.
टॉप ऑर्डर में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
आयरलैंड दौरे पर टॉप ऑर्डर के तौर पर बीसीसीआई सेलेक्टर्स यशस्वी जायसवाल जैसे युवाओं पर दांव खेल सकते हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में ओपनिंग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले आईपीएल 2023 में तो उन्होंने इस सीजन जमकर रनों की बारिश की थी. ऐसे में उन्हें पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच में मौका दिया जा सकता है.
वहीं रूतुराज को भी इस दौरे के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है. जो ओपनिंग करते हैं. इसके साथ ही राहुल त्रिपाठी भी टीम इंडिया (Team India) में शामिल होने के इस दावेदार की लिस्ट में बने हुए हैं. जो अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.