Team India के ये 3 खिलाड़ी करोड़ों पैसे लेकर Ipl में हुए हिट, तो देश के लिए खेलते समय हो जाते हैं फ्लॉप साबित
Team India के ये 3 खिलाड़ी करोड़ों पैसे लेकर IPL में हुए हिट, तो देश के लिए खेलते समय हो जाते हैं फ्लॉप साबित

2. रोहित शर्मा

टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी करोड़ों पैसे लेकर Ipl में हुए हिट, तो देश के लिए खेलते समय हो जाते हैं फ्लॉप साबित
Rohit Sharma Was In His Element In The First T20I. Photo: Ians

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है। आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के के साथ वह काफी समय से जुड़े हुए हैं। उन्होंने अपनी टीम को इस लीग में 5 बार ट्राफी जितवाई है। लेकिन जितना प्रदर्शन उनका आईपीएल में अच्छा रहा हैं तो वहीं इंडियन टीम के लिए वह उतने ही मंहगे साबित हुए हैं। वर्ल्ड कप 2022 में उनका बल्ला पूरे टूर्नामेंट में शांत रहा था। इस दौरान रोहित ने महड 116 रन बनाए थे। वहीं, इस टूर्नामेंट में इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह रोहित शर्मा की खराब कप्तानी रही थी। हालांकि आईपीएल में वह हमेशा ही हिट रहे हैं।

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...