Team India के ये 3 खिलाड़ी करोड़ों पैसे लेकर Ipl में हुए हिट, तो देश के लिए खेलते समय हो जाते हैं फ्लॉप साबित
Team India के ये 3 खिलाड़ी करोड़ों पैसे लेकर IPL में हुए हिट, तो देश के लिए खेलते समय हो जाते हैं फ्लॉप साबित

3. केएल राहुल

Team India के ये 3 खिलाड़ी करोड़ों पैसे लेकर Ipl में हुए हिट, तो देश के लिए खेलते समय हो जाते हैं फ्लॉप साबित
Team India के ये 3 खिलाड़ी करोड़ों पैसे लेकर Ipl में हुए हिट, तो देश के लिए खेलते समय हो जाते हैं फ्लॉप साबित

इस लिस्ट में तीसरे और आखिरी नंबर पर भारतीय टीम (Team India) के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल का नाम आता है। आईपीएल (IPL) के स्टार ओपनिंग प्लेयर केएल राहुल पर हर साल करोड़ों में बोली लगती है। इस साल भी वह 17 करोड़ में खरीदे गए हैं। उन्होंने इस लीग में पिछले पांच सालों से 50 से भी ज्यादा के औसत ने रन बनाए है। इतना ही नहीं बल्कि पिछले साल केएल ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर रहे थे। लागातार तीन सीरीज में 600 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम किया है। हालांकि टीम इंडिया में उनका कुछ खास योगदान नहीं रहा है। टी20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल ने 6 मैचों में महज 128 रन बनाए है। वर्ल्ड कप के साथ ही वह बांग्लादेश सीरीज के खिलाफ भी बुरी तरह फ्लॉप साबित रहे हैं।

 

ह भी पढ़िये : VIDEO: नेपाल लीग में अर्जुन सऊद की विकेटकीपिंग देख धोनी की याद हुई ताजा, एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर पूर्व कप्तान को ठोका सलाम

भारत पहुंचते ही एयरपोर्ट पर गुम हुआ मोहम्मद सिराज का बैग, तो गुस्से में बौखलाए तेज गेंदबाज ने एयरलाइन्स को लगाई जमकर फटकार|