Team India'S 5 Players Who Became Enemies After Friends

सौरव गांगुली और विराट कोहली

Saurav Ganguly And Virat Kohli
Saurav Ganguly And Virat Kohli

सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) और विराट कोहली (Virat Kohli) यह दोनों प्लेयर वैसे तो एक साथ टीम इंडिया(Team India) मे नही खेले लेकिन सीनियर प्लेयर और जूनियर प्लेयर के तौर पर इन दोनों के बीच बहुत अच्छी दोस्ती थी। जब सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष बने, उस दौरान विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे। उस समय भी दोनों के बीच अच्छी बान्डिंग थी लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2021 मे टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद जब विराट कोहली को वनडे  की कप्तानी से हटा दिया गया,उसी समय से सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच खटास बढ़नी शुरू हो गई।

इस साल के आईपीएल के दौरान आमने-सामने आने के बावजूद दोनों प्लेयर ने एक-दूसरे से हाथ नही मिलाया। दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया अकाउंट पर फालो करना भी बंद कर दिया है। इन दोनों की भी अच्छी दोस्ती अब दुश्मनी मे परिवर्तित हो गई है।

यह भी पढ़े. .  टीम इंडिया के ये 5 खिलाड़ी रह चुके हैं इंजीनियर, लेकिन लाखों की नौकरी छोड़ बने क्रिकेटर

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...