रोहित-विराट इस कारण रहेंगे टीम से बाहर

इसके तुरंत बाद यदि आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की सीरीज होती है, तो स्वाभाविक रूप से सबसे पहले इन्हीं दो दिग्गज खिलाड़ियों को बीसीसीआई रेस्ट देना चाहेगी और आने वाली इंग्लैंड और अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए तैयार रहने का मौका देगी। जिसके लिए दोनों खिलाड़ियों का फिट रहना बहुत ज्यादा जरूरी भी हो जाता है। वैसे भी इस मामले में एक ओर पहलू है, असल में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली 10 विकेट से करारी हार के बाद से ही रोहित शर्मा और विराट कोहली को अब तक बीसीसीआई ने एक भी अंतर्राष्ट्रीय T20 मैच खेलने का मौका नहीं दिया है।
हर बार हार्दिक पांड्या को ही टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दे दी जाती है। इस दौरान रोहित शर्मा तथा विराट कोहली को आराम का हवाला देकर टीम से ड्रॉप भी किया जाता है। ऐसे में इस बार भी T20 सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जा सकता है और उसके बाद साउथ अफ्रीका के दौरे पर भी T20 सीरीज में हार्दिक पांड्या को ही रोहित शर्मा की जगह नेतृत्व की जिम्मेदारी दी जा सकती है।