कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी

गौरतलाप है कि जून 2024 में वेस्टइंडीज और यूएसए में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। ऐसे में युवा कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज सीरीज को जीतकर अपना आत्मविश्वास बढ़ाने का एक सुनहरा मौका भी है। उनके पास इस दौरान युवा टीम रहेगी। टीम इंडिया (Team India) में कप्तानी के लिहाज से भी खुद को साबित करने का यह खास अवसर उनके पास होने वाला है।
हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में केवल एक T20 सीरीज हारी है। उसके अलावा उनका रिकार्ड काफी ज्यादा शानदार रहा है, ऐसे में इस बार बीसीसीआई उन्हीं को ही कप्तान बनने वाली है और इसके अलावा कई सारे स्टार खिलाड़ियों को भी इस सीरीज में मौका दे सकती है। जिसमें से ज्यादातर आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी शामिल हो सकते हैं। इस लिस्ट में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन जैसे T20 हीटर भी शामिल हो सकते हैं।