आईपीएल के सितारों को भी मिलेगा बड़ा मौका

शुभमन गिल, रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन आईपीएल 2023 में अपनी-अपनी टीम के लिए सर्वोच्च रनों का पहाड़ भी खड़ा किया था। इस समय यह तीनों बल्लेबाज अपनी फॉर्म की पिक पर हैं। यशस्वी जायसवाल ने जहां राजस्थान के लिए इस इकलौते सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए। तो वहीं शुभमन गिल ने 900 से ज्यादा रन बनाकर सीजन में ऑरेंज कैप भी हासिल की और टीम को फाइनल मुकाबले तक भी पहुंचा दिया। गेंदबाजी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया जैसी तगड़ी टीम के सामने पेस अटैक में मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर कई युवा तेज गेंदबाजों को शामिल कर सकते हैं।
जिसमें अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, प्रसिद्ध कृष्ण और मुकेश कुमार को एक आखरी मौका भी दे सकते हैं। चारों का टीम इंडिया (Team India) के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन बिलो एवरेज रहा है। यदि आस्ट्रेलिया के खिलाफ यह चारों गेंदबाज कमाल कर दिखाते हैं, तो आगे आने वाले वर्ल्ड कप में भी इन्हें ओर ज्यादा मौके भी दिया जा सकते हैं। मिडिल ऑर्डर की बात करें तो खुद कप्तान हार्दिक पांड्या तिलक वर्मा और धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन के साथ-साथ रिंकू सिंह को भी इस सीरीज के लिए चुना जा सकता है।