Team India Announced For 4 T20 Matches Against South Africa
Team India

Team India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद टीम इंडिया (Team India) का अगला द्विपक्षीय असाइनमेंट दक्षिण अफ्रीका दौरा होगा, जहां मैन इन ब्लू 4 मैचों की टी20 श्रृंखला खेलेगी। इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़ और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

इन खिलाड़ियों की होगी वापसी

Team India
Team India

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज 8 नवंबर से शुरू होगी, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट 1 – 5 नवंबर तक खेला जाएगा। ऐसे में साफ़ हो गया है कि कई सीनियर खिलाड़ी प्रोटियाज टीम के खिलाफ श्रृंखला में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनके स्थान पर एक बार फिर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति एक बार फिर युवाओं को मौका दे सकती है।

इसके अलावा ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़ और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ी लम्बे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अपने ही भारत में सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं ये 5 खिलाड़ी, विदेशी मुल्कों के लिए खेल रहे हैं क्रिकेट

ऐसी हो सकती है Team India

Team India
Team India

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला में भारत (Team India) का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। ऐसे में लगभग इन्ही खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका भी भेजा जा सकता है। केवल जितेश शर्मा को ईशान किशन की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं, अफ्रीकी परीस्थितियों को देखते हुए स्पिनर्स की जगह कुछ एक्स्ट्रा तेज गेंदबाजों को मौका मिलता हुए नजर आ रहा है। आप नीचे भारत की पूरी संभावित स्क्वाड देख सकते हैं –

SA दौरे के लिए Team India की संभावित स्क्वाड –

Team India
Team India

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, हर्षित राणा, दीपक चाहर।

इस दिन से शुरू होगी सीरीज

Team India
Team India

दक्षिण अफ्रीका की टीम इस सीरीज के जरिए भारत (Team India) से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। श्रृंखला का पहला मैच 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी20 10 नवंबर को गकबेर्हा में और तीसरा एवं चौथा मुकाबला क्रमशः 13 नवंबर को सेंचुरियन और 15 नवंबर को जोहानसबर्ग में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: किसी भी वक्त सलमान खान का काम हो सकता हैं तमाम, लेकिन आखिरी सांस पर करना चाहेंगे ये एक काम

"