T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा टीम के कप्तान, जबकि हार्दिक पांड्या को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। 2 जून से शुरू होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली चयनसमिति ने आईपीएल 2024 में धमाल मचा रहे कई खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिनमें राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, चेन्नई सुपर किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) एवं राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का नाम शामिल है। इसके अलावा रिंकू सिंह और शुभमन गिल जैसे बड़े नामों को टीम में जगह नहीं मिल पाई है।
इन खिलाड़ियों को मिला मौका
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर का जिम्मा सौंपा गया है। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर भी चयनकर्ताओं ने एक बार फिर भरोसा जताया है। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत और संजू सैमसन को स्क्वाड में शामिल किया गया है। दिनेश कार्तिक, ईशान किशन और केएल राहुल टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। ऋषभ पंत और संजू सैमसन आईपीएल 2024 में क्रमशः दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं और शायद इसी का इनाम इन्हें मिला है।
यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या का घमंड तोड़ने के लिए BCCI ने उठाया बड़ा कदम, उपकप्तानी से हटाकर इस खिलाड़ी को सौपेंगे जिम्मेदारी
दुबे और चहल भी मचाएंगे धमाल
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले 2 सीजन से आईपीएल में धमाल मचा रहे शिवम दुबे को भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। साथ ही सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बावजूद चयनकर्ताओं ने धाकड़ स्पिनर युजवेंद्र चहल को स्क्वाड में शामिल किया है। उनके अलावा कुलदीप यादव टीम के दूसरे फुल टाइम स्पिनर हैं।
हरफमौला खिलाड़ियों की बात करें, तो रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं। वहीं, तेज गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी को भी टी20 वर्ल्ड कप का टिकट मिला है।
Presenting #TeamIndia for the ICC Men's T20 World Cup to be hosted in the West Indies and USA! pic.twitter.com/6NoFJBMOjT
— BCCI (@BCCI) April 30, 2024
T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया –
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
रिज़र्व खिलाड़ी – शुभमन गिल, रिंकू सिंह खलील अहमद, आवेश खान।
यह भी पढ़ें : अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को मिली हार, तो इन 2 खिलाड़ियों का टीम इंडिया से परमानेंट कटेगा पत्ता