Team India: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज ख़त्म हो गयी है। अब दोनों देशों के बीच 6 अक्टूबर से 3 मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जाएगी। इसके बाद भारतीय टीम इंडिया (Team India) को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की मेजबानी करनी है। इस श्रृंखला का आगाज 16 अक्टूबर से होगा। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने इस रेड बॉल सीरीज के लिए अनुभवी स्क्वाड को मैदान पर उतार सकती है।
अहम है न्यूजीलैंड की सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू होगी और अंतिम मैच 1 नवंबर से खेला जाएगा। यह श्रृंखला आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे को देखते हुए बेहद अहम है। यही वजह है कि चयनकर्ता सबसे अनुभवी खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे। इन खिलाड़ियों में चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, रिद्धिमान साहा जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है। ये लम्बे समय से भारतीय स्क्वाड (Team India) से बाहर चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, भारत-पाक मैच का टिकट मिल रहा है सिर्फ 342 रुपये में, जानें कैसे खरीदे
रिस्क नहीं लेना चाहेगा भारत
दरअसल, टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश को 2 – 0 से रौंदने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में मजबूती से पहले स्थान पर विराजमान हो गई है। अब कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर न्यूजीलैंड का भी सूपड़ा साफ़ कर फाइनल के लिए अपना टिकट पक्का करना चाहेंगे। क्योंकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद चुनौतीपूर्ण हो सकता है। भारत ने भले ही ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो बार उन्ही के घर में पटखनी दी है। मगर भारतीय मैनजमेंट कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगा।
साबित हो सकते है आखिरी मौका
लम्बे समय बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर रहे दिग्गजों के लिए यह उनके करियर का अंतिम मौका साबित हो सकते है। अगर वे कीवी टीम के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय स्क्वाड में जगह मिलना नामुमकिन होगा। यही वजह है कि पुजारा और रहाणे समेत सभी दिग्गजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
यह भी पढ़ें: जब मैच हार जाता है ये भारतीय खिलाड़ी, तो बीवी पर निकालता है गुस्सा, जमकर देता है मां-बहन की गाली