Team India Captain Rohit Sharma Is The Owner Of Crores, You Will Be Surprised To Know His Net Worth

Rohit Sharma: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी बल्लेबाजी को लेकर हमेसा सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियन (Mumbai Indians) को पांच बार चैंपियन बनया है. रोहित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 31 मिलियन से ज्यादा फोल्लोवेर्स हैं. रोहित के फैंस उनसे जुड़ी हर बात जानना चाहते हैं. आज हम उनके नेट वर्थ (Rohit Sharma Net Worth) के बारे में बात करने जा रहे हैं. उनकी नेट वर्थ की बात करें तो उनकी नेट वर्थ करीब 214 करोड़ रुपये आंकी गई है। उनके आय के बहुत स्रोत हैं.आइए जानते हैं उनकी नेट वर्थ के पीछे आय के बारे में.

Rohit Sharma की सैलेरी हैं करोड़ों में 

Rohit Sharma

रोहित शर्मा का बीसीसीआई के साथ A+ कॉन्ट्रैक्ट का है. बीसीसीआई द्वारा प्रदान किए गए 2022-2023 सीज़न के लिए एनुअल प्लेयर कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, उनको 7 करोड़ रुपये का वेतन मिलता है। वार्षिक वेतन के अलावा, बीसीसीआई रोहित शर्मा को एक वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपये, एक टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए 3 लाख रुपये और एक टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए 15 लाख रुपये का भुगतान भी करता है। इसके साथ-साथ उनको आईपीएल खलेने के लिए भी अच्छा पैसा मिलता है. 2022 की नीलामी से पहले, मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन करने के लिए 16 करोड़ रुपये खर्च किए थे.

एंडोर्समेंट से भी कमाते हैं खूब पैसा

Rohit Sharma

रोहित शर्मा के नाम कई ब्रांड एंडोर्समेंट हैं। मुंबई इंडियंस और भारतीय क्रिकेट टीम दोनों के कप्तान के रूप में उनपर कई बड़े ब्रांड भरोसा करते हैं. उनकी आय का एक बड़ा हिस्सा एंडोर्समेंट से आता है। रोहित वर्तमान में एडिडास, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, लालिगा, सीएट टायर्स, ड्रीम 11, बिड़ला सन, रसना और एरिस्टोक्रेट जैसे कई बड़े लेबल का विज्ञापन करते हैं। रोहित 2013 से एडिडास से जुड़े हुए हैं। एक ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए रोहित लगभग 5 करोड़ रुपये लेते हैं। वो जिओ सिनेमा के ब्रांड एम्बेसडर भी है.

रोहित के पास है शानदार कारों का कलेक्शन

Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को कारों का शौक है. उनके पास कारों का अच्छा कलेक्शन है. उन्होंने जो पहली कार खरीदी वह स्कोडा लॉरा थी. उन्होंने यह कार 2009 में केवल 12.5 लाख रुपये में खरीदा था. इसके बाद उन्होंने लेम्बोर्गिनी, मर्सिडीज समेत कई महंगी ब्रांड की कारों को ख़रीदा। उनके पास BMW M5 कार का फॉर्मूला वन वर्जन भी है. रोहित के गैराज में सबसे नई कार लेम्बोर्गिनी उरुस है। उनके पुरे कार केलक्शन में ये सबसे महंगी कार है. इस कार की कीमत करीब 4 करोड़ है. यह कार 3.6 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.

आलिशान घर में रहते हैं रोहित शर्मा

Rohit Sharma

रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी के साथ 4बीएचके अपार्टमेंट में रहते हैं. इस घर की कीमत 30 करोड़ रुपये है. उनका 6,000 वर्ग फुट का घर मुंबई के वर्ली इलाके में आहूजा टावर्स की 29वीं मंजिल पर स्थित है। उनके पास हैदराबाद में भी एक हवेली है जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये है। इन सब के अलावा उन्होंने दो कंपनियों में निवेश किया है – रैपिडोबोटिक्स जो रोबोटिक ऑटोमेशन समाधान प्रदान करती है और वीरूट्स वेलनेस सॉल्यूशंस, जो एक स्वास्थ्य सेवा कंपनी है।

यह भी पढ़ें: BCCI और IPL समेत टीवी एड से करोंड़ों कमाते हैं मोहम्मद शमी, घर के बाहर लगी है लग्जरी कारों की लाइन, नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश

यह भी पढ़ें: फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस मुकाबले से टीम इंडिया के लिए खेलेंगे हार्दिक पांड्या

"