Team India: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. कोलकाता टेस्ट में भारत (Team India) को अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा. अब टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. लेकिन भारतीय फैंस के लिए इससे पहले एक बुरी खबर आ रही है, क्योंकि रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि वनडे सीरीज में भारत के 2 स्टार खिलाड़ी बाहर बैठ सकते हैं.
Team India के ये 2 खिलाड़ी वनडे सीरीज से हुए बाहर
हार्दिक पांड्या एशिया कप से क्वाड्रिसेप्स की चोट से जूझ रहे हैं. उनका टी-20 विश्व कप 2026 तक फिट होना टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहद जरूरी है. इसलिए कहा जा रहा है कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर बैठ सकते हैं. वहीं, शुभमन गिल भी चोट से जूझ रहे हैं. ऐसे में भारत की कप्तानी को लेकर भी सवाल पैदा हो गया है. एबीपी के मुताबिक गिल की जगह केएल राहुल वनडे में टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं.
गौरतलब है कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं, रिपोर्ट्स की मानें तो सेलेक्टर्स उनके वर्कलोड को ना बढ़ाकर अभी आराम देना चाहते हैं. क्योंकि टी-20 विश्व कप 2026 में अब कम ही वक्त बचा है. ऐसे में मैनेजमेंट चाहता है कि अहम खिलाड़ी जल्दी से फिट हो जाए.
BCCI ने शुभमन गिल से छिनी वनडे की कप्तानी, सिर्फ 4 मैच खेलने वाले को सौंपी टीम इंडिया की जिम्मेदारी
हार्दिक और बुमराह की फिटनेस पर BCCI की पैनी नजर
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हार्दिक पांड्या एशिया कप 2025 में श्रीलंका के खिलाफ सुपर -4 में आखिरी मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. तब से वह क्रिकेट से दूर हैं. फिलहाल, वह बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी आरटीपी (रिटर्न टू प्ले) रूटीन फॉलो कर रहे हैं. ऐसे में एकदम से उनपर वनडे का बोझ डाल देना जोखिमभरा है. लिहाजा, टी-20 विश्व कप 2026 से पहले हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर बीसीसीआई का ध्यान केंद्रित है. दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड की मजबूती को बढ़ाते हैं.
संभावित वनडे स्क्वाड साउथ अफ्रीका के खिलाफ
केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋतुराज गायकवाड़.
ये भी पढ़ें : दूसरे टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, स्क्वाड में SRH के खूंखार ऑलराउंडर की हुई एंट्री
