Team-India-Former-Head-Coach-Greg-Chappell-Facing-Economical-Crisis-Raising-Fund-For-Livelihood

Greg Chappell: ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज और टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कोच ग्रेग चैपल (Greg Chappell) की आर्थिक हालत कुछ ठीक नहीं है. ग्रेग चैपल आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। ऐसे में उनके दोस्त ऑनलाइन फंड जुटा रहे हैं, ताकि चैपल की मदद के लिए पैसे जुटाए जा सकें. ऑस्ट्रेलिया के 75 वर्षीय पूर्व कप्तान और 2005-2007 तक भारतीय टीम के मुख्य कोच रहे चैपल के मुताबिक, उनका क्रिकेट करियर जितना शानदार था, फिलहाल वह उतनी आरामदायक जिंदगी नहीं जी रहे हैं। उनकी आर्थिक हालत फिलहाल सही नहीं है.

फण्ड कलेक्ट कर रहे हैं Greg Chappell

Greg Chappell

चैपल ने अपनी स्थिति के बारे में बात की. ऑस्ट्रेलिया के चैनल न्यूज कॉर्प से बात करते हुए उन्होंने कहा,“मैं निश्चित रूप से ऐसा नहीं दिखाना चाहता कि हम ज्यादा तनाव में हैं, लेकिन हम सुख में भी नहीं रह रहे हैं। मुझे लगता है कि ज्यादातर लोगों का मानना है कि क्योंकि हमने क्रिकेट खेला है, हम आज एक शानदार जीवन जी रहे होंगे। हालाकिं मैं निश्चित रूप से गरीबी का रोना नहीं रो रहा हूं, बात सिर्फ इतनी है कि हम आज के खिलाड़ियों जितना फायदा नहीं उठा पा रहे हैं.” काफी समझाने के बाद ग्रेग चैपल बेमन से अपने लिए एक GoFundMe पेज बनाने के लिए तैयार हो गए।

विवादित कोच थे ग्रेग चैपल

Greg Chappell

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के रूप में ग्रेग चैपल का अनुभव काफी विवादित रहा। सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ उनके रिश्ते ज्यादा अच्छे नहीं थे. टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2007 में लीग राउंड से बाहर हो गई थी उस वक्त टीम के कोच ग्रेग चैपल ही थे. सचिन तेंदुलकर ने ग्रेग चैपल को घमंडी कोच कहा था. उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो ग्रेग चैपल ने 87 टेस्ट मैचों में 24 शतक बनाए और 1970 और 80 के दशक के दौरान 48 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया। उन्होंने जनवरी 1984 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

यह भी पढ़ें: “अगर आउट दे दिया होता तो..” हार के बाद बाबर आजम ने खोया आपा, अंपायर के ऊपर दिया विवादित बयान

वर्ल्डकप के ठीक बाद छीन लिया जाएगा राहुल द्रविड़ से कोच का पद, इस दिग्गज को मिलेगी जिम्मेदारी