Team India
Team India got a player like Suresh Raina for the World Cup 2023, will play the role of bowling with the bat

Team India: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत 30 अगस्त 2023 से होने वाली है। भारतीय टीम (Team India) इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं। टीम इंडिया (Team India) के तमाम खिलाड़ी भी इसे अपने नाम करने के लिए तैयारी में जुट चुके हैं। लेकिन एशिया कप जैसे इस बड़े टूर्नामेंट को वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल का नाम दिया जा रहा है, क्योंकि भारत ने यदि यह जीत लिया तो फिर वर्ल्ड कप के लिए और भी बेहतर सकारात्मकता टीम को मिलने वाली है। हालांकि अभी तक वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही इसका ऐलान भी कर दिया जाएगा।

भारत को मिला दूसरा सुरेश रैना

Suresh Raina Tilak Verma
Suresh Raina Tilak Verma

आपको बताते चलें कि 2011 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम (Team India) ने खिताब अपने नाम किया था। उस दौरान भारत के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज बहुत अहम भूमिका निभाई थी और 2023 में भी ऐसे ही एक मिडिल ऑर्डर के प्लेयर की जरूरत भारत को है। हालांकि एशिया कप 2023 में ही यह कमी भी पूरी हो जाएगी। जी हां सोशल मीडिया और तमाम फैंस ने सुरेश रैना के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का ऐलान कर दिया है।

बताया यह भी जा रहा है कि वर्ल्ड कप 2023 में सुरेश रैना की कमी तिलक वर्मा (Tikal Varma) पूरी करने वाले हैं। टीम इंडिया (Team India) के लिए तिलक वर्मा ने बहुत आकर्षक खेल का प्रदर्शन किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने बल्ले और बॉल से कमाल कर दिखाया। जिस तरीके से सुरेश रैना एक जमाने में भारतीय टीम के लिए किया करते थे, वही काम उन्होंने अपने कंधों पर ले लिया है और वर्ल्ड कप के लिए यह प्लेयर पूरी तरह से फिट भी है। संभावना यह भी है कि वर्ल्ड कप की टीम में इनका नाम जरूर ही जुड़ने वाला है।

सुरेश रैना और तिलक वर्मा में समानता

Suresh Raina Tilak Verma
Suresh Raina Tilak Verma

गौरतलब है कि सुरेश रैना और तिलक वर्मा में काफी हद तक समानताएं भी हैं, आईपीएल 2023 के दौरान अपने आप को फैंस की नजरों में लाने वाले तिलक वर्मा भी सुरेश रैना की तरह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। सुरेश रैना की तरह ही तिलक वर्मा ने भी अपने पहले आईपीएल में 350 से ज्यादा रन बनाए हैं। सुरेश रैना ने भी अपना T20 डेब्यू 20 साल की उम्र में किया था, जैसे तिलक वर्मा ने किया है। तिलक वर्मा को बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में भी 1 विकेट अपने नाम कर रखा है। अब तक खेल 7 अंतर्राष्ट्रीय T20 मैचों में तिलक वर्मा ने 174 रन बनाए हैं। टीम इंडिया (Team India) के लिए वह एक कमाल के प्लेयर भी बनकर उभर सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें:-

एशिया कप 2023 पर मंडराए संकट के बादल, ये 2 दिग्गज खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित, रद्द हो सकता है टूर्नामेंट

रोहित शर्मा ने बनाया गजब का प्लान, मुस्लिम खिलाड़ियों को हथियार बनाकर एशिया कप की ट्रॉफी लाएंगे घर

"