Team-India-Got-A-Shock-Before-The-Semi-Finals-This-Player-Got-Injured-And-Was-Out-Of-The-Tournament

Team India: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए टीम इंडिया (Team India) पूरी तरह से तैयार है. इस वर्ल्ड कप टीम ने एक भी मैच नहीं हारी है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से लेकर सभी खिलाड़ी अपने टॉप फॉर्म में नजर आ रहे हैं. लेकिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. सेमीफाइनल के बड़े मुकाबले से पहले टीम का एक खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो गया है. आपको बता दें कि ये झटका टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो सकता है. आइये जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में.

Team India का यह खिलाड़ी हुआ बाहर

Team India

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) हैं। चोट के कारण हार्दिक को विश्व कप से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है. आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. हार्दिक टी20 फॉर्मेट में टीम के कप्तान हैं. ऐसे में ये टीम के लिए बड़ा झटका है. इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा 15 नवंबर को होनी है.

इस मैच में लगी थी चोट

Hardik Pandya

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान टखने में चोट लग गई थी. जिसके बाद उन्हें एनसीए बेंगलुरु भेज दिया गया. एनसीए की मेडिकल टीम लगातार उन पर नजर बनाए हुए है. अगर हार्दिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले फिट नहीं होते हैं तो टीम की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ को सौंपी जा सकती है. इस सीरीज में टीम के सीनियर खिलाड़ी को आर्म दिया जाएगा. इस सीरीज के लिए यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने कर लिया तय, IPL 2024 की नीलामी में 30-35 करोड़ इस खिलाड़ी पर खर्च करने को तैयार

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले बोर्ड ने लिया कड़ा एक्शन, वर्ल्ड कप 2023 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पूरी सिलेक्शन कमेटी को किया बर्खास्त