Hardik Pandya: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) का शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम इस वर्ल्ड कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. इस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें वर्ल्ड कप के बाकी मैचों से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna)को टीम में शामिल किया गया. लेकिन इन सबके बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे हार्दिक पंड्या का परफेक्ट रिप्लेसमेंट माना जा रहा है. यह खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में भी अपनी प्रतिभा दिखा चुका है. आइये जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में.
Hardik Pandya का मिला परफेक्ट रिप्लेसमेंट
हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) खत्म हुई है और इस बार यह ट्रॉफी पंजाब की टीम ने जीती है। लेकिन इस टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी ने बेहद खास प्रदर्शन किया है. दरअसल हम बात कर रहे हैं रवि तेजा (Ravi Teja) की. रवि हैदराबाद के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। रवि इस सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने सात मैचों में कुल 19 विकेट लिए. छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच में उन्होंने 13 रन देकर 6 विकेट लिए, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.
शानदार रहे हैं आंकड़ें
रवि तेजा एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं. उनकी बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने अब तक 78 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 41.06 की औसत से 4722 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 55.74 का रहा. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 204 रन है. अगर उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 2.89 की बेहतरीन इकोनॉमी के साथ 35 विकेट लिए हैं. 2007-08 में उनका आईपीएल सीज़न प्रभावशाली रहा, जिससे उन्हें डेक्कन चार्जर्स के साथ आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिला। हालांकि, उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले और बाद में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें खरीद लिया।
यह भी पढ़ें: भारत समेत 3 टीमों ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, अब नंबर 4 पर पाकिस्तान नहीं, ये टीम कर रही क्वालीफाई
यह भी पढ़ें: सबसे तेज दोहरा शतक लगा चुके हैं ये 5 बल्लेबाज, टीम इंडिया का ये धुरंधर लगा चुका हैं सबसे तेज डबल सेंचुरी