Team-India-Got-New-Virat-Rohit-They-Are-Scoring-Runs-In-Domestic-Cricket-Including-Ipl

Team India: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस वर्ल्ड कप में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला खूब धमाल मचा रहा है. इस वर्ल्ड कप में दोनों ही बल्लेबाज अपनी लय में दिख रहे हैं. लेकिन कुछ समय बाद टीम इंडिया के ये दोनों सितारे संन्यास ले लेंगे. इन दोनों खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट ढूंढना मैनेजमेंट के लिए भी एक बड़ी चुनौती होगी। वहीं, सैय्यद मुश्ताक में अपने शानदार प्रदर्शन से  2 प्लेयर्स ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश की है।

Rohit Sharma की जगह लेगा ये खिलाड़ी

Rohit Sharma

इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं. रोहित का क्रिकेट करियर में अब ज्यादा नहीं बचा है. बड़ी मुश्किल से वह एक या दो साल और क्रिकेट खेल पाएंगे. इसके बाद वह क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. लेकिन जब रोहित क्रिकेट से संन्यास लेंगे तो टीम मैनेजमेंट के लिए उनका रिप्लेसमेंट ढूंढना मुश्किल हो जाएगा. लेकिन एक खिलाड़ी है जो उनकी जगह ले सकता है. हम बात कर रहे हैं यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) की. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाए हैं और आईपीएल में भी अपना दमखम दिखाया है. यशस्वी के नाम वनडे मैचों में एक शतक भी दर्ज है. ऐसे में रोहित के जाने के बाद उन्हें टीम में मौका मिल सकता है.

ये खिलाड़ी ले सकता है Virat kohli की पोजीशन

Virat Kohli

इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली का बल्ला भी जमकर बोल रहा है. हालांकि, विराट की फिटनेस को देखते हुए कहा जा सकता है कि उनके लिए अभी क्रिकेट से संन्यास लेना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन आज नहीं तो कल वह क्रिकेट को अलविदा जरूर कहेंगे और जब वह टीम छोड़ेंगे तो टीम मैनेजमेंट के लिए उनका रिप्लेसमेंट ढूंढना मुश्किल हो जाएगा. लेकिन एक युवा खिलाड़ी है जो इस पोजीशन पर खेल सकता है। हम बात कर रहे हैं तिलक वर्मा (Tilak Verma) की. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित किया है और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए भी अपनी प्रतिभा दिखाई है। ऐसे में टीम प्रबंधन उन पर विचार कर सकता है.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा का टुटा सब्र का बांध, अब प्लेइंग इलेवन में नहीं देंगे इस खिलाड़ी को एक भी मौका

यह भी पढ़ें: ‘हमें हार्दिक की जरूरत नहीं..’ चोटिल होकर वर्ल्ड कप से बाहर हुए हार्दिक पांड्या पर राहुल द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात 

"