Team-India-Got-The-Option-Of-Jadeja-And-Akshar-This-Player-Created-A-Storm-With-Bat-And-Ball

Team India: इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट मैच में इंडिया ए ने कमाल की जीत हाशिल की है। इंडिया ए ने यह टेस्ट मैच एक पारी और 16 रन जीत लिया. मैच में टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और इंग्लैंड लायंस के किसी भी बल्लेबाज को मैदान पर टिकने नहीं दिया. वहीं बल्लेबाजी में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने कमाल की बल्लेबाजी की. लेकिन इन सबके बीच एक खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। अब इस खिलाड़ी को रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल (Axar Patel) का परफेक्ट रिप्लेसमेंट माना जा रहा है.

Team India को मिला जडेजा और अक्षर का रिप्लेसमेंट

Axar Patel

इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच को गेंदबाजों ने अपने दम पर मैच को जिताया। इस मैच में सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) ने कमाल की गेंदबाजी की. इस मैच में उन्होंने 6 विकेट लिया और 77 रन बनाए। सौरभ ने इंडिया ए के लिए अपने करियर का 22वां फाइव विकेट हॉल लिया। सौरभ अपने फर्स्ट क्लास करियर में 300 विकेट के करीब पहुंच गए हैं. उनके इस प्रदर्शन के बाद उन्हें अब रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल (Axar Patel) का टीम इंडिया (Team India) में  परफेक्ट रिप्लेसमेंट माना जा रहा है.

सीनियर Team India में नहीं मिला है मौका

Saurabh Kumar

सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) टीम इंडिया (Team India) के साइडलाइन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और उन्होंने न्यूजीलैंड ए और बांग्लादेश ए सहित अधिकांश ‘ए’ टीमों के खिलाफ पांच विकेट लिए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगभग 27 के औसत के साथ लोअर आर्डर एक उपयोगी बल्लेबाज भी है। हालांकि, उन्हें अभी तक एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. उन्हें भारत की सीनियर टीम के लिए कुछ कॉल-अप मिले लेकिन सभी अवसरों पर उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा।

यह भी पढ़ें: कोहली की कप्तानी में बब्बर शेर थे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन रोहित युग में बन गए भीगी बिल्ली

भारत को मिला विराट कोहली से भी खतरनाक खिलाड़ी, रणजी में मचा रहा है कोहराम, जल्द टीम इंडिया में लेगा एंट्री

"