अजीत अगरकर ने ढूंढा 19 साल का खतरनाक बल्लेबाज, गिल-किशन की करेगा टीम इंडिया से छुट्टी, लगाता हैं लंबे-लंबे छक्के

Team India : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बीच में ही भारत में घरेलू टी20 प्रतियोगिता सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (SMAT) का आयोजन हो रहा है। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के एक बल्लेबाज़ ने शानदार प्रदर्शन करके सबका ध्यान खिंचा है। यह बल्लेबाज आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए खेल सकता है, इसका हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। सैय्यद मुश्ताक़ अली टी20 ट्रॉफी से पहले इस खिलाड़ी ने हाल ही में खेले गए उत्तर प्रदेश टी20 लीग में भी अपने नाम का डंका बजाय था.आगे हम इस खिलाड़ी के बारें में विस्तार से बात करने वाले है।

Team India में शामिल हो सकता है यह खिलाड़ी

Sameer Rizvi

सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (SMAT) में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जितने वाले खिलाड़ी का नाम समीर रिज़वी (Sameer Rizvi) है,इस खिलाड़ीका जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में हुआ था और यह खिलाड़ी उत्तर प्रदेश की टीम से खेलता है। मौजूदा समय में खेले जा रहे सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके सबका दिल जित रहा है। इस खिलाड़ी ने सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में खेले गए मुकाबलों तमिलनाडु के खिलाफ 75 रन नाबाद,त्रिपुरा के खिलाफ 58 रन नाबाद और नागालैंड के खिलाफ 26 रन की पारी खेली,जिसमे वह रनआउट हुए थे। अगर उनके प्रदर्शन में ऐसी ही निरंतरता जारी रहेगी तो वह आने वाले समय में भी खेल सकते है।

यह भी पढ़े,,भारत से वर्ल्ड कप 2023 में मिली पहली हार, तो इस बाबा के पास दर्शन करने पहुंची पूरी न्यूजीलैंड टीम, वायरल हुई VIDEO

समीर रिज़वी का टी20 करियर

Sameer Rizvi
Sameer Rizvi

 

टीम इंडिया (Team India) के उभरते हुए सितारे समीर रिज़वी (Sameer Rizvi) का टी20 करियर में आंकड़े शानदार रहे है,इन्होने हाल ही में खेले गए उत्तर प्रदेश टी20 लीग (UP T20 League) में 10 मैच में 50.56 की औसत से 455 रन बनाये है,इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और २ अर्धशतक निकले है,पुरे टूर्नामेंट के दौरान इनकी स्ट्राइक रेट 188.8 की रही है. उनका बेस्ट स्कोर 122 रन रहा है.आने वाले आईपीएल सीजन में भी उन्हें कोई फ्रेंचाइजी खरीद सकती है। यह अनकैप्ड खिलाडियों में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी साबित हो सकते है।

यह भी पढ़े,,VIDEO: ‘एक पल का जीना..’ साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को बोल्ड कर के शोरिफुल ने खास अंदाज में किया सेलेब्रेट, ऋतिक रोशन की तरह किया डांस 

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...