Team-India-Is-Fixing-The-Toss-Former-Pakistani-Cricketer-Gave-A-Big-Statement-Video-Went-Viral

Team India : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के पहले सेमीफाइनल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) ने न्यूज़ीलैंड को 70 रनों के अंतर से हराकर वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जहां टीम इंडिया का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। भारतीय टीम के इस जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने टॉस को लेकर आपत्ति जताई है,उनके अनुसार बीसीसीआई और आईसीसी मिलकर टॉस फिक्स कर लेते है। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने टॉस पर जताई आपत्ति

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार प्रदर्शन किया,जिसके दम पर भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को 70 रनों के अंतर से हराकर विश्व कप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहला सेमीफाइनल मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व  तेज गेंदबाज सिकंदर बख्त ने टॉस को लेकर आपत्ति जताई है,उनके अनुसार टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टॉस को दूर फेंकते है और विपक्षी टीम का कप्तान उसकी जगह नहीं करने जाता है और मैच रेफरी रोहित शर्मा को टॉस जीता देते है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा की,

“बहुत अजीब है जिस तरह से रोहित शर्मा ने टॉस के समय सिक्का फेंका, बहुत दूर, अन्य कप्तानों को देखने नहीं दिया, विश्व कप में अन्य कप्तानों की तुलना में, कोई कारण??”

उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है,जिसे देखकर क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस की तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है।

देखें वीडियो,

यह भी पढे,,“मैं नई गेंद से..” 7 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने मोहम्मद शमी ने खोला अपनी आग उगलती गेंद का राज, कही ये बात 

Team India का शानदार प्रदर्शन जारी

Team India
Team India

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत से ही भारतीय टीम को इस वर्ल्ड कप कप का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। वर्ल्ड कप 2023 में मेजबानी कर रही टीम इंडिया (Team India) ने पहले मैच से ही अपना जलवा बिखेर रही है। पहले ऑस्ट्रेलिया,अफगानिस्तान और पाकिस्तान को पीटा,फिर बांग्लादेश,न्यूज़ीलैंड तथा इंग्लैंड को चटाई धूल और श्रीलंका,दक्षिण अफ्रीका एवं नीदरलैंड को बड़े अंतर से हराकर अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री की थी। अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में भी अपने विजय रथ को जारी रखते हुए न्यूज़ीलैंड को 70 रन के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में पँहुच चुकी है।

यह भी पढे,,“हम ढीले पड़ गए थे…”, न्यूज़ीलैंड से जीत के बाद भी खुश नहीं हुए रोहित शर्मा, फाइनल से पहले जमकर लगाई क्लास