Mohammed Shami: भारत और न्यूजीलैंड की बीते दिन आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में टक्कर हुई। टीम इंडिया (Team India) ने इस मुकाबले को 70 रनों से जीत लिया। इसी के साथ उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। मैच की अगर बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड टीम 48.5 ओवर में 327 रन ही बना सकी। इसका श्रेय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जाता है। उन्होंने 7 विकेट झटककर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी। शमी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद इंटरव्यू में उन्होंने क्या कहा, आइए जानते हैं।
“मैं अपनी बारी का इंतजार कर रहा था”

विश्व कप 2023 में बुधवार 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल खेला गया। भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। साल 2011 के बाद यह पहली दफा है जब भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बनाई है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार का भी बदला ले लिया। मुकाबले में बल्लेबाज के बाद गेंदबाजों ने भी मैच विनिंग परफॉर्मेंस दी। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कहर बरपाते हुए सात विकेट हासिल किए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा,
“मैं अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। मैं सफेद गेंद से ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल रहा था। मेरे मन में था, हम यॉर्कर और धीमी गेंदों जैसी कई चीजों के बारे में बात करते हैं। मैंने नई गेंद से विकेट लेने की कोशिश की। मैं नई गेंद से जितना संभव हो उतना लेने की कोशिश करता हूं। मैंने केन का कैच छोड़ा। मुझे बुरा लगा। मैंने गति बढ़ाने की कोशिश की। वे अपने शॉट खेल रहे थे तो, मैंने एक मौका लिया।”
“विकेट अच्छा था। ओस का डर था। घास अच्छे से कटी हुई थी। रन काफी थे। अगर ओस आ जाती तो हालात ख़राब हो सकती थी। धीमी गेंदें काम नहीं कर सकती थीं। मुझे अद्भुत महसूस हो रहा है। यह बहुत बड़ा मंच है। हम 2015 और 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार गए। जो मौका मुझे दिया गया है, उसे भुनाने की कोशिश कर रहा हूं। हम नहीं जानते कि हम सबको ऐसा मौका दोबारा कब मिलेगा।”
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान टीम के अंदर आया भूचाल, बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ी, बड़ी वजह का हुआ खुलासा
भारत ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में किया पराजित

बीते दिन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) का आमना-सामना हुआ। भारत ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों की बदौलत 50 ओवर में 397 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन (69) और डेरिल मिचेल (134) ने करीब 200 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को मुकाबले में बरकरार रखा। मगर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 7 विकेट लेकर मैच उनसे दूर कर दिया। टीम इंडिया ने 70 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
‘चहल भाई गृहस्थी बचाओ…’, धनश्री के सामने श्रेयस अय्यर ने जड़ा तूफानी शतक, तो फैंस ने जमकर काटी मौज