Team India Ko Chod Ab Mohammed Shami Ne Is Team Se Khelne Ka Kiya Faisla
Mohammed Shami: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) आखिरी बार चैंपियंस टीम में खेले थे. जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद शमी को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था. इसके बाद उन्हें एशिया कप के साथ वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से भी बाहर कर दिया गया.
चयनकर्ताओं ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में भी जगह नहीं दी है. अब बीसीसीआई की नजरअंदाजी के बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने बड़ा कदम उठाया है.

इस टीम के लिए खेलेंगे Mohammed Shami

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल क्रिकेट टीम के हेड कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने खुलासा किया है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं, शमी का कहना है कि वह अब पूरी तरह फिट हैं और डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं। इससे पहले भी उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं थी, जिसकी वजह से उन्हें एशिया कप से बाहर बैठना पड़ा था।

एशिया कप के बीच मोहम्मद शमी ने किया बड़ा फैसला, अब इस नई टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट

Mohammed Shami को करनी पड़ेगी कड़ी मेहनत

वहीं, बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, फिलहाल शमी (Mohammed Shami) के लिए भारतीय टीम में वापसी करना कठीन है. वो दिलीप ट्रॉफी में भी खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और उनकी बढ़ती उम्र की भी अनदेखी नहीं की जा सकती है. लेकिन आईपीएल में बने रहने के लिए मोहम्मद शमी को लगातार घरेलू क्रिकेट खेलते रहना होगा. नहीं तो वो दिन ज्यादा दूर नहीं जब शमी के लिए टीम इंडिया की तरह आईपीएल के भी दरवाजे बंद हो जाएंगे.

टीम इंडिया से बाहर, फिर भी करोड़ों के मालिक, जानिए मोहम्मद शमी की कुल नेटवर्थ

शमी का रिकॉर्ड

मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 64 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 3.31 की इकोनॉमी रेट से 229 विकेट लिए. वहीं, वनडे 108 मैचों में 5.58 की  इकोनॉमी से 206 विकेट गिराए. जबकि, टी20 फॉर्मेट में शमी ने 25 मुकाबलों में 27 विकेट अपने नाम किए.

Bengal Team — Ranji Trophy 2025-26 शेड्यूल

मैच # विरोधी टीम तिथियाँ विवरण / स्थान
1 Uttarakhand 15–18 अक्टूबर 2025 Bengal vs Uttarakhand (ESPN.com)
2 Gujarat 25 अक्टूबर 2025 Bengal vs Gujarat (IPL)
3 Tripura 1 नवंबर 2025 Bengal vs Tripura (IPL)
4 Railways 8 नवंबर 2025 Railways vs Bengal (cricbuzz.com)
5 Assam 16–19 नवंबर 2025 Bengal vs Assam (ESPN.com)
6 Services 22–25 जनवरी 2026 Bengal vs Services

ये भी पढ़ें: फैशन में किसी हीरो से कम नहीं ये 5 भारतीय क्रिकेटर, जिनके स्टाइल पर मरती हैं लाखों लड़कियां

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...