Team India: इंडियन क्रिकेट टीम के लिए खेलने का सपना हर भारतीय ने किसी न किसी पल सोचा जरुर होता है. लेकिन टीम में जगह सिर्फ कुछ चुंनिंदा खिलाडीयों को ही मिलती है. घरेलू क्रिकेट हो या आईपीएल दोनों ही जगह काफी खिलाडी अपने परफॉरमेंस के दम पर टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत करते है. सौरव गांगुली से टीम के दबदबे का जो सफ़र शुरू था वो धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीत के साथ और बेहतर हुआ है.
कोहली ने टीम में एक आक्रमक सोच और खिलाडियों में जीत का जज्बा भरा. लेकिन अब रोहित शर्मा के इंडियन टीम के तीनो फॉर्मेट में कप्तान बनने के बाद टीम में एक ने युग की शुरुआत कही जा सकती है. तो चलिए आज बात करते हुई रोहित शर्मा के लिए फायदेमंद साबित होने वाले उन चार खिलाडियों के बारे में जो कोहली की कप्तानी में डेब्यू कर चुके है लेकिन असली प्रदर्शन उनका रोहित की कप्तानी में नज़र आने वाला है.
रोहित शर्मा के लिए मैच विनर साबित होगे Team India के ये चार मैच खिलाडी
1. ऋषभ पन्त
विराट कोहली की कप्तानी में धोनी के संन्यास के बाद ऋषभ पन्त को टीम इंडिया में विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया था. कोहली की कप्तानी में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और धोनी की जगह टीम में जगह पक्की की. पर कोहली के बाद जब से रोहित शर्मा ने कप्तानी संभाली है तब से उनके प्रदर्शन में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है.
कोहली की कप्तानी के बाद पन्त ने तीनों की फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन के दम पर जीत भी दिलवाई है. रोहित शर्मा के बाद टीम के कप्तान के तौर पर ऋषभ पन्त आने वाले समय में कप्तान भी बनते हुए दिखाई दे सकते है लेकिन अभी के लिए यह रोहित शर्मा के लिए एक मैच विनर खिअल्दी साबित हो रहे है.
2. शुभमन गिल
शुभमन गिल भी इस लिस्ट में शामिल एक सफल युवा बल्लेबाज़ है. गिल ने कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना डेब्यू किया था. उन्हें भले ही अच्छा प्रदर्शन किया हो लेकिन वो टीम के नियमित खिलाडी नहीं बन पाए और सिर्फ एक रिप्लेसमेंट खिलाडी के तौर पर भी टीम में अपनी जगह बना पाए. उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2020 में खेला था जबकि आखरी टेस्ट साल 2021 में खेला था.
हाल ही में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी मौका नही दिया गया. लेकिन आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल आने वाले समय में रोहित शर्मा के लिए एक बड़े मैच विनर खिलाडी के तौर पर देखे जा सकते है. उन्हें आगामी इंग्लैंड सीरीज में उनका नाम शामिल किया गया है. आईपीएल 2022 में गिल ने 16 परियों में 132 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 483 रन जोड़े थे.
3. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर विराट कोहली की कप्तानी में अपना डेब्यू कर चुके है. वो कई बार विराट कोहली की जगह नंबर तीन पर बैटिंग करने भी उतरे है. कोहली के कप्तान ना रहने के बाद अय्यर ने रोहित की कप्तानी में भी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने आईपीएल 2022 में भी काफी अच्छा परफॉर्म किया है. पूरे सीज़न में उन्होंने अपनी कप्तानी के जरिये टीम को जीत दिलवाई. फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में भी अय्यर का बल्ला आग उगलता हुआ नजर आया था.
आईपीएल के बाद उन्हें एक बाद फिर से टीम इंडिया (Team India) में जगह दी गयी है. 9 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज में वो नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प भी साबित हो रहे है. साथ ही उन्हें टीम इंडिया की इंग्लैंड सीरीज के लिए भी टीम में जगह दी गयी है. उम्मीद है की गिल आने वाले समय में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर सकते है.
4. सूर्य कुमार यादव
साल 2021 में इंडियन टीम (Team India) के लिए अपना डेब्यू मैच खेलने वाले सूर्यकुमार यादव भी इस लिस्ट में अपने जगह बनाते है. आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के लिए खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने इंडियन टीम के लिए डेब्यू के बाद से ही अच्छा प्रदर्शन किया है. आईपीएल 2022 में उन्होंने भले ही कुछ मैच खेले है लेकिन उन्हीं कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन टीम के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है.
अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के दम पर अकेले मैच जीतवाने वाले सूर्यकुमार यादव चोट की वजह से साउथ अफ्रीका सीरीज में शामिल नहीं हो पाए है लेकिन ठीक होने के बाद वो टीम में वापसी करेंगे और रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करके टीम के अहम खिलाडी साबित होंगे.
और पढ़िए:
पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दिया स्टार खिलाडी को दी बड़ी चेतावनी, वन डे क्रिकेट खेलने का ना उठाये जोखिम
जो रूट बने फैब फोर के पहले 10 हजारी, जाने कोहली और विलियमसन से है कितना आगे
टेस्ट क्रिकेट में जो रूट ने बनाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में छोड़ा सचिन और पोंटिंग को भी पीछे