Team India Possible 17 Member T20 Squad For West Indies Tour
team india possible 17 member t20 squad for west indies tour

टीम इंडिया (Team India) को जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होना है. यहां भारत को 2 टेस्ट, 3 वनडे, और 5 टी-20 मैच की सीरीज खेलेनी. बीसीसीआई ने 2 टेस्ट मैच और तीन वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर चुकी है. लेकिन अभी तक टी20 के लिए किसी भी तरह की टीम का ऐलान नहीं किया गया है. इसलिए ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि भविष्य को देखते हुए इस दौरे पर भारतीय बोर्ड आईपीएल 2023 में इस अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ने वाले युवा खिलाड़ियों को टी20 सीरीज में मौका दे सकती है. ऐसे में कैसा हो सकता है टीम इंडिया (Team India) का 16 सदस्यीय दल आइये जानते हैं.

इन दो खिलाड़ियों को सौंपी जा सकती है बड़ी जिम्मेदारी

वेस्टइंडीज T20 सीरीज के लिए भारत की C टीम होगी रवाना, गायकवाड़ होंगे कप्तान, अर्जुन समेत सहवाग के भांजे को बड़ा मौका

आईपीएल 2023 में अपने बल्ले से छाप छोड़ने वाले ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन एमपीएल में भी जारी है. कप्तान की भूमिका निभाते हुए इस लीग में भी वो लगातार गेंदबाजों के लिए काल बने हुए हैं. इसलिए उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए बड़े दावेदार के रूप में तो देखा ही जा रहा है. साथ उन्हें कप्तान की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है. वहीं उपकप्तानी के लिए पृथ्वी शॉ का नाम पर संभावनाएं जताई जा सकती हैं.

पृथ्वी शॉ आईपीएल के इस सीजन में कुछ खास कमाल तो नहीं कर सके थे. लेकिन उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को अंडर-19 विश्व कप का खिताब जिताया था. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में भी उन्हें कप्तानी का अच्छा अनुभव है. इसलिए उन्हें टीम इंडिया (Team India) की ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

मध्य क्रम में इन युवा का हो सकता है चयन

Yashasvi Jaiswal

 

आईपीएल 2023 में इस युवाओं का जलवा रहा है. इस सीजन इन खिलाड़ियों ने जमकर बल्ले से रन बनाए और दर्शकों के दिल पर अलग ही छाप छोड़ी. राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इसका बड़ा उदाहरण हैं. उन्होंने 48.07 की औसत से तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 625 रन बनाए थे. वहीं गुजरात टाइटंस के बाएं हाथ के बल्लेबाज साईं सुदर्शन भी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे. उन्होंने फाइनल में 96 रनों की पारी खेली थी.

इसके अलावा 8 मैच में 362 रन बनाए है. इतना ही नहीं एमपीएल 2023 में भी उनका बल्ला गरज रहा है. इसके अलावा तिलक वर्मा ने 11 मैच में 42.88 की औसत से 343 रन बनाए. इनके इस प्रदर्शन को देखते हुए इन्हें टॉप-ऑर्डर के तौर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के लिए चुना जा सकता है.

विकेटकीपर और ऑलराउंडर के तौर पर ये खिलाड़ी ठोक सकते हैं दावेदारी

Rinku Singh

आईपीएल में सिर्फ टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज ही नहीं बल्कि विकेटकीपर और ऑलराउंडर खिलाड़ियों ने भी अपने बल्लेबाजी से खास छाप छोड़ी थी. इसका सबसे बड़ा उदाहरण रिंकू सिंह हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद स्टेडियम में 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़े थे. इतना ही नहीं 59.25 की खतरनाक औसत से 14 मैच में बल्लेबाजी करते हुए रिंकू सिंह ने कुल 474 रनों बनाए थे.

जबकि पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने कई मौके पर अपनी टीम के लिए अहम और बड़ी पारियां खेली थीं. 14 मैच में 23.77 की औसत से 309 रन बनाए. इसके अलावा विस्फोटक बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का भी इस सीजन में आक्रामक रूप देखने को मिला था. उन्होंने भी अपने बल्लेबाजी अंदाज से सभी का दिल जीता था. ऐसे में बीसीसीआई चयनकर्ता इन खिलाड़ियों पर विचार कर इन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में टी20 के लिए जगह दे सकते हैं.

स्पिनर के तौर इन गेंदबाजों पर होंगी चयनकर्ता की निगाहें

Suyash Sharma

आईपीएल 2023 में केकेआर के गेंदबाज सुयश शर्मा का नाम अचानक से ही चर्चा का विषय बन गया था. इन्होंने इस सीजन ज्यादा विकेट तो नहीं झटके थे लेकिन जरूरत के समय पर अपनी फिरकी का जादू जरूर दिखाया था. साथ ही किफायती गेंदबाजी करते हुए कई बड़े दिग्गजों का भी ध्यान खींचा था. 11 मैच में उन्होंने कल 10 विकेट सही मौके पर झटके थे. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी इस साल काफी किफायती गेंदबाज रहे थे.

यूं तो वो टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू कर चुके हैं लेकिन काफी समय से वो वापसी नहीं सके हैं. लेकिन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में माना जा रहा है कि उन्हें फिर से खुद को साबित करने का मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग के भतीजे मयंक डागर भी सुर्खियों में हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 47 टी-20 मैच में 42 विकेट चटकाए हैं. जबकि आईपीएल 2023 के 3 मैच में 1 विकेट उनके नाम दर्ज है. ऐसे में उन्हें भी इस टी20 सीरीज में दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है.

तेज गेंदबाज के तौर पर ये खिलाड़ी ठोक सकते हैं दावेदारी

Tushar Deshpande

वेस्टइंडीज के खिलाफ तेज गेंदबाज के तौर पर मुंबई इंडियंस के लेफ्ट आर्म पेसर अर्जुन तेंदुलकर को बीसीसीई आजमा सकती है. ऐसा होता है तो ये उनके लिए सबसे बड़ा तोहफा होगा. इस आईपीएल 2023 में डेब्यू करते हुए उन्होंने 4 मैच में 3 विकेट झटके थे. इसके अलावा मोहिसन खान, आकाश मधवाल, यश ठाकुर, तुषार देशपांडे जैसे युवा गेंदबाजों ने भी अपने प्रदर्शन से खास छाप छोड़ी थी. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि इन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ हाथ आजमाने का मौका दिया जा सकता है.

आकाश मधवाल ने 8 मैच में 14 विकेट झटके थे. जबकि यश ठाकुर ने 9 मैच में 13 विकेट, वहीं तुषार देशपांडे ने कुल 21 विकेट अपने नाम किए थे. ऐसे में अगर इन्हें टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बनाया जाता है तो ये हैरानी वाली बात नहीं होगी.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 के लिए Team India की संभावित 17 सदस्यीय टीम

Team India Possible Squad T20 Series For West Indies Tour

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्रोई, मयंक डागर, आकाश मधवाल, यश ठाकुर, तुषार देशपांडे, मोहसिन खान और अर्जुन तेंदुलकर.

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर – टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये धाकड़ चोटिल खिलाड़ी विश्व कप 2023 से हुआ बाहर